राष्ट्रनिर्माण में डा. आंबेडकर का अहम योगदान : धालीवाल

डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर फगवाड़ा में समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 08:27 PM (IST)
राष्ट्रनिर्माण में डा. आंबेडकर का अहम योगदान : धालीवाल
राष्ट्रनिर्माण में डा. आंबेडकर का अहम योगदान : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा :

डा. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने फगवाड़ा में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की और बाबा साहेब को पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। पलाही गेट में स्थित डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल अर्पित करते हुए विधायक धालीवाल ने कहा कि असमानता और अन्याय के खिलाफ डा. आंबेडकर काअनथक प्रयास हमेशा प्रेरणा स्त्रोत रहेगा। उन्होंने बाबा साहेब के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि बाबा साहेब ने अपने जीवन में एससी वर्ग की आवाज बनकर अपनी आवाज बुलंद की है। देश की आजादी, विकास, सामाजिक सुधार, राजनीतिक और आर्थिक सुधारों में बाबा साहेब का योगदान अमूल्य, अदभुत और अतुलनीय है। डा. आंबेडकर ने गरीब एससी वर्ग को न्याय दिलाने के प्रयास किए हैं उसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।

डा. बीआर आंबेडकर ब्लड आर्गेनाइजेशन फगवाड़ा की ओर से गांव चक हकीम में स्थित शिरोमणि श्री गुरु रविदास मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में विधायक धालीवाल ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि गरीब, पिछड़े और एससी वर्ग के हितों की रक्षा के लिए बाबा साहेब ने जो अतुलनीय कार्य किए हैं वह इतिहास के पन्नों में कम ही देखने को मिलते है। उन्होंने कहा कि हमें जीवन में रक्तदान करते रहना चाहिए, क्योंकि रक्तदान महादान है। इस अवसर पर एससी सेल पंजाब चेयरमैन मोहन लाल, मार्केट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक कांग्रेस के प्रधान संजीव बुग्गा, जिला महिला अध्यक्ष सरजीवन लता, मीनाक्षी वर्मा, शिविदर निश्चल, निक्का सुधीर, जतिदर विरमानी, अमरजीत, मुनीश प्रभाकर, विनोद विरमानी, गुरजीत वालिया, मुकेश भाटिया, तरलोक, बीएस बागला, सौरव शर्मा, राजन शर्मा, संजीव, अश्विनी बघानिया और सुखपाल सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी