डीपीई अध्यापकों ने संघर्ष तेज करने की दी चेतावनी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : राज्य सरकार ने 14 वर्षो के बाद 873 डीपीई अध्यापकों की भर्ती की है जिससे बेरो

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 02:06 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 02:06 AM (IST)
डीपीई अध्यापकों ने संघर्ष तेज करने की दी चेतावनी
डीपीई अध्यापकों ने संघर्ष तेज करने की दी चेतावनी

संवाद सहयोगी, कपूरथला : राज्य सरकार ने 14 वर्षो के बाद 873 डीपीई अध्यापकों की भर्ती की है जिससे बेरोजगार डीपीई अध्यापकों की संख्या में चार गुणा वृद्धि हुई है। यह बात बेरोजगार डीपीई यूनियन कपूरथला के जिला प्रधान मनप्रीत टोडरवाल ने सदस्यों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि भर्ती में लगभग 1000 डीपीई अध्यापक सामान्य हो चुके है और अब कोई नई भर्ती में भाग नहीं ले सकता। बेरोजगार डीपीई यूनियन शिक्षामंत्री, वित्तमंत्री, डीसी, शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार को भी 873 पोस्टों में 1000 पोस्ट ओर बढ़ाकर 1873 करने संबंधी मांगपत्र देकर अपील कर चुके हैं। डीपीई यूनियन ने तीन जुलाई को संगरूर में रैली निकाली थी तथा शिक्षामंत्री के पीए, नायब तहसीलदार, डीएसपी से बात की। जिस पर लिखित रूप में शिक्षामंत्री विजयइंद्र सिगला के साथ पांच जुलाई को पैनल बैठक का भरोसा दिलाया गया। काफी दिन बीत जाने के बाद भी कोई भी पैनल बैठक नहीं हुई है। उन्होंने मांगें नहीं मानी गई तो 16 जुलाई को यूनियन 22 जिलों में प्रदर्शन करेगी तथा शिक्षामंत्री के घर का घेराव करेगी। इस मौके पर गुरजोत सिंह, अमनदीप सिंह, मैडम रजनी, अमृत सिंह, पलविदर सिंह, गगनदीप कौर, सुखदीप कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी