जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

पंजाब कानूनी सेवाए अथारटी एसएएस नगर मोहाली से प्राप्त हुए दिशा निर्देशों अनुसार जिला कानूनी सेवाए अथार्टी कपूरथला की ओर से आज आंत्कवाद विरोधी दिवस के मौके पर करवाए गई शपथ ग्रहण समागम में माननीय जसबीर कौरसिविल जज सीनियर डविजन कम सचिव जिला कानूनी सेवाए अथार्टी कपूरथला की ओर से विशेष तौर पर शामिल हुए।उनकी ओर से जिला कानूनी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 02:03 AM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:28 AM (IST)
जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस
जिला कानूनी सेवा अथॉरिटी ने मनाया आतंकवाद विरोधी दिवस

संवाद सहयोगी, कपूरथला : पंजाब कानूनी सेवा अथारिटी, एसएएस नगर मोहाली से प्राप्त हुए दिशा निर्देशों अनुसार जिला कानूनी सेवा अथारिटी की ओर से मंगलवार को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस मौके पर आयोजित शपथ ग्रहण समागम में जसबीर कौर, सिविल जज सीनियर डिवीजन कम सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी विशेष तौर पर शामिल हुए। उन्होंने स्टाफ सदस्यों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम आतंकवाद का विरोध करेंगे। मानव जाती के सभी वर्गों में शांति, समाजिक सदभावना व सूझ बूझ कायम रखने के लिए व मानव जीवन को खतरा पहुंचाने वालों से लड़ने के लिए शपथ ग्रहण करते हैं। उन्होंने इस मौके आपसी भाईचारा और मजबूत करने के लिए व अपने आस पास शांत मई माहौल कायम करने के लिए कार्य करने के लिए कहा। इस मौके पर कपिल देव, हितेश आनंद, हरी कृष्ण, दलजीत, दलविन्द्र, गुरनाम सिंह, गुरविन्द्रपाल, गुरमेल सिंह, व अन्य उपस्थित थे।

आतंकवाद विरोध दिवस के मौके पर जिला कानूनी सेवा अथारिटी कपूरथला की ओर से गांव बिशनपुर अराइयां में एक सेमीनार का आयोजन भी किया गया। जिसमें विकास उप्पल, वकील व हरीश पुरी, बलदेव सिंह साही व लक्ष्मी, पैरा लीगल वालंटियर की ओर से अपने विचार विमर्श किए गए।

chat bot
आपका साथी