पर्यावरण मेले की तैयारी को लेकर की चर्चा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : प्रसिद्ध उद्योगपति केके सरदाना की अध्यक्षता में चलने वाली संस्था फगवाड़ा इन्वायरमेंट एसोसिएशन की तरफ से पिछले सालों की तरह पर्यावरण मेला 1 दिसंबर को लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Nov 2018 05:46 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 05:46 PM (IST)
पर्यावरण मेले की तैयारी को लेकर की चर्चा
पर्यावरण मेले की तैयारी को लेकर की चर्चा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : प्रसिद्ध उद्योगपति केके सरदाना की अध्यक्षता में चलने वाली संस्था फगवाड़ा इन्वायरमेंट एसोसिएशन की तरफ से पिछले सालों की तरह पर्यावरण मेला 1 दिसंबर को लगाया जाएगा। डॉक्टर अमरजीत चौसर की प्रधानगी में बैठक में फैसला किया गया कि इस मेले का नाम 33वां इन्वायरमेंट मेला 2018 3आर सबसेनबिलटी होगा। इस मेले का थीम रीसाइक्लिंग होगा। फगवाड़ा की समूह समाजिक व शैक्षणिक संस्था के सहयोग से लगने वाले मेले के बारे में संस्था के महासचिव मलकीयत सिंह रघबोत्रा ने देते हुए बताया कि मेले का आरंभ 25 नवंबर से होगा और 1 दिसंबर को मेले के विशेष समारोह आयोजित किए जाएंगे। रोजाना अलग-अलग संस्थाओं की तरफ से अलग अलग स्कूलों में वातावरण की संभाल के लिए प्रोजेक्ट किए जाएंगे। जिनमें वातावरण रैली, साइंस मेला, पेटिंग मुकाबले, फैंसी ड्रेस मुकाबले, लोक गीत मुकाबले, पतंगबाजी, फुल सच्जा, भाषण प्रतियोगिता, ड्रामा व सभ्याचारक, पर्यावरण संभाल के लिए प्रोग्राम उल्लेखनीय है। इन प्रोग्रामों व मेले को कामयाब करने के लिए सभी को अपील की है। बैठक में जीएनए यूनिवर्सिटी से डीन वरिंदर राणा अपने साथियों के साथ उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी