महामाई की भेंटों पर झूम उठे श्रद्धालु

जय मां शेरांवाली धार्मिक कमेटी एवं सोशल वेलफेयर कमेटी की ओर से फगवाड़ा स्थित गीता भवन में धार्मिक समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Nov 2021 06:49 PM (IST) Updated:Mon, 22 Nov 2021 06:49 PM (IST)
महामाई की भेंटों पर झूम उठे श्रद्धालु
महामाई की भेंटों पर झूम उठे श्रद्धालु

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : जय मां शेरांवाली धार्मिक कमेटी एवं सोशल वेलफेयर कमेटी की ओर से वार्षिक धार्मिक समागम रविवार को श्री गीता भवन सभा माडल टाउन फगवाड़ा में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ करवाया गया। जय मां शेरांवाली धार्मिक कमेटी के प्रधान शीतल कोहली की अगुआई में सुबह मां भगवती जी की चौकी का शुभारंभ हुआ। जसबीर माही म्यूजिकल ग्रुप के अलावा गायिका बलजिन्द्र रिपी, अमरजीत मडेर चंडीगढ़ ने महामाई की महिमा का गुणगान किया। मां की प्रसिद्ध भेंटों नचना शाम दे नाल अज्ज मैनू नच लैण दे, आजा दातिये, बच्चे ने उडीकदे.. पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमे। इससे पहले ज्योति पूजन की रस्म प्रसिद्ध उद्योगपति अशोक सेठी ने पंडित नवनीत ज्योति की ओर से किए मंत्रोच्चारण के साथ विधि पूर्वक निभाई। ध्वजारोहण मुकेश घेरा ने किया जबकि चुनरी की रस्म गिन्नी भल्ला द्वारा निभाई गई।

समागम के दौरान विधायक बलविदर सिंह धालीवाल तथा समाजसेविका अनीता सोम प्रकाश, अरुण खोसला, मार्केट कमेटी फगवाड़ा के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, पूर्व डिप्टी मेयर रणजीत खुराना, पूर्व पार्षद सरबजीत कौर, पूर्व पार्षद जतिन्द्र वरमानी, समाजसेवक मलकीयत सिंह रघबोत्रा, परमजीत कौर कंबोज व गुरदीप सिंह कंग ने विशेष तौर पर पहुंचकर महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया। विधायक धालीवाल तथा अनीता सोम प्रकाश सहित सभी गणमान्य को कमेटी प्रधान शीतल कोहली एवं सदस्यों ने मां की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। अंत में शीतल कोहली ने सभी का सहयोग के लिए धन्यवाद प्रकट किया। महामाई का विशाल भंडारा तथा चाय पकौड़े की सेवा अटूट बरताई गई। इस अवसर पर कमेटी मेंबर विजय कुमार सूद, सतविंद्र सिंह भमरा, राजेश सिगला, दविन्द्र गुलाटी (सीए), गुरमेल सिंह गेली, बलविंद्र नांगला, देवेन्द्र जोशी, डा. यश चोपड़ा, सुशील कोहली, मदन मोहन खट्टर, एसपी बसरा, इन्द्रजीत सिंह, मनीष कन्नोजिया, चितरंजन गौतम, कीमती लाल सोबता, वरिन्द्र सिंह कंबोज, राजकुमार, गुरजीत पाल वालिया, रविन्द्र सिंह भमरा, मोहिन्द्र सेठी के अलावा भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी