ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य समय पर मुकम्मल करवाया जाए : धालीवाल

विधायक धालीवाल ने बीडीपीओ दफ्तर में अधिकारियों के साथ बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:17 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य समय पर मुकम्मल करवाया जाए : धालीवाल
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कार्य समय पर मुकम्मल करवाया जाए : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) फगवाड़ा हलके शहरी व ग्रामीण स्तर पर सर्वपक्षीय विकास करवाने को लेकर गंभीर व प्रयासरत हैं। इसी के तहत फगवाड़ा हलके में करोड़ों की लागत से विकास के काम चल रहे हैं। शुक्रवार को धालीवाल ने फगवाड़ा हलके के गांवों में चल रहे व शुरू होने वाले विकास कार्यो का जायजा लेने के लिए बीडीपीओ कार्यालय में बैठक की। बैठक में बीडीपीओ सुखदेव सिंह, ब्लाक समित के चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई व पंचायत सचिवों ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान विधायक धालीवाल ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गावों में चल रहे विकास कामों में तेजी लाई जाए व चल रहे काम शीघ्र मुकम्मल किए जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार गावों को शहरी स्तर पर विकसित करने के लिए व शहरों जैसी सुविधा प्रदान करने के लिए पूरी तरह तत्पर हैं। विकास कार्य में किसी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधायक ने कहा कि नए शुरू होने वाले काम शीघ्र शुरू करवाने के लिए योजना तैयार कर ली जाए। काम संबंधी किसी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री में किसी किस्म की कमी पेशी न हो तथा विकास कार्यो में किसी प्रकार की देरी न हो इस संबंधी कोई शिकायत न हो। उन्होंने जिला परिषद सदस्यों, ब्लाक समिति सदस्यों, गावों के सरपंच, पंच से कहा कि वह गांव में चल रह विकास के कामों की निरंतर जांच करें तथा कोई कमी हो तो ब्लाक समिति चेयरमैन, बीडीपीओ के ध्यान में लाएं। पंजाब सरकार की ओर से किसी काम के लिए किसी प्रकार से ग्रांट में कमी नही आने दी जाएगी। फगवाड़ा हलके को एक आदर्श हलका बनाने के लिए सभी ईमानदारी से काम करे। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा हलके के गांवों को विकास के लिए पहले करीबन 40 करोड़ की ग्रांट वितरित की जा चुकी है और जल्द ही विकास के अन्य कामों के लिए बाकी ग्रांट भी जारी की जाएगी। इस मौके पर एपीओ सुरिदर, टीए तलविदर, टीए जसकरण, जेई शिवकुमार, संजीव सुलखण, मलकीत पंचायत अफसर, जगजीत परमार भी उपस्थित थे

chat bot
आपका साथी