फगवाड़ा का विकास प्राथमिकता, लोगों को मिल रहा बुनियादी सुविधाओं का लाभ : धालीवाल

फगवाड़ा के विधायाक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार प्रदेश का सर्वपक्षीय विकास करवा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 08:43 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 08:43 PM (IST)
फगवाड़ा का विकास प्राथमिकता, लोगों को मिल रहा बुनियादी सुविधाओं का लाभ : धालीवाल
फगवाड़ा का विकास प्राथमिकता, लोगों को मिल रहा बुनियादी सुविधाओं का लाभ : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने कहा कि फगवाड़ा के विकास के लिए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। काग्रेस सरकार की ओर से अब तक करोड़ो रुपये की योजनाएं प्रदेश के लिए स्वीकृत की गई हैं और सभी योजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है। इसके अलावा घर-घर रोजगार, स्मार्ट राशन कार्ड, स्मार्ट कनेक्ट योजना से भी प्रदेश के सैकड़ों परिवारों को लाभ हो रहा है। पंजाब की कांग्रेस सरकार ने अगले साल मार्च तक ग्रामीण क्षेत्रों में शत-प्रतिशत पेयजल मुहैया करवाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर घर पानी हर घर सफाई मिशन की शुरुआत की है। शुद्ध पेयजल मुहैया करवाना पंजाब सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सरकार की ओर से अलग-अलग जल सप्लाई और सेनिटेशन स्कीम शुरू करने के लिए सालाना औसतन 920 करोड़ खर्च कर रही है।

विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने युवाओं और महिलाओं की आजीविका पर विशेष ध्यान दिया गया है। फगवाड़ा हलके में भी शहरी व ग्रामीण स्तर पर तेजी से विकास के काम चल रहे हैं। पंजाब सरकार का मकसद लोगों को जनहित से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ सभी क्षेत्रों का बिना किसी भेदभाव के सर्वपक्षीय विकास करवाना है। विधायक धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र का सर्वपक्षीय विकास करवाना और लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए वह वचनबद्ध हैं। प्रदेश सरकार का मकसद पंजाब व लोकहित में काम करना है। इसके लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा में विकास से जुड़ी कोई भी समस्या रहने नहीं दी जाएगी और फगवाड़ा वासियों को जनहित से जुड़ी सुविधाएं मुहैया करवाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। विधायक ने कहा कि लोग अपनी किसी भी समस्या को लेकर मुलाकात कर सकते हैं। हर समस्या का पहल के आधार पर हल किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी