डेंगू से बचाव की दी जानकारी

फगवाड़ा में सेहत विभाग की टीम ने लोगों को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 02:19 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 02:19 AM (IST)
डेंगू से बचाव की दी जानकारी
डेंगू से बचाव की दी जानकारी

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सिविल सर्जन डॉ. जसवीर कौर बावा व एसएमओ डॉ. कमल किशोर के दिशा निर्देशों पर सीएचसी पांछट के हेल्थ इंपेक्टर कंवलजीत सिंह संधू, बलिहार चंद की देखरेख में मोहल्ला भगतपुरा में ऐंटी लारवा की टीम ने डेंगू से बचाव को लेकर घर-घर जाकर चेकिंग मुहिम चलाई। टीम की ओर से घरों में पड़े कूलर, गमले, फ्रिज की ट्रे, पानी के कंटेनरों की जांच की गई तथा लारवे को नष्ट करवाया। कंवलजीत सिंह संधू ने कहा कि डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पैदा होता है और यह दिन के समय में काटता है। उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए हमें अपने घरों के आस-पास पानी को खड़ा नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने कहा कि घरों में पड़े कूलर, गमले, फ्रिज की ट्रे, पानी के कंटेनरों की जांच करते रहना चाहिए और पानी को बदलते रहना चाहिए। कंवलजीत सिंह संधूने कहा कि रात को सोते समय पूरे कपड़े पहनकर सोए और स्वास्थ्य संबंधी शिकायत होने पर नजदीकी जांच केंद्र में जाकर चेक करवाए। वहीं टीम की ओर से क्षेत्र में खड़े पानी, नालियों पर स्प्रे का छिड़काव किया। इस मौके पर पूर्व पार्षद परमजीत कौर कंबोज, सरबजीत कौर, विशकमल प्रीत सिंह व एंटी लारवा टीम भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी