डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता कैंप आज

संवाद सूत्र फगवाड़ा श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर शहीद रमाकांत जलोटा चौक कटैहरा बाजार फगवाड़ा में आज डेंगू जागरूकता कैंप लगाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 02:44 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 02:44 AM (IST)
डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता कैंप आज
डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता कैंप आज

संवाद सूत्र, फगवाड़ा : श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर शहीद रमाकांत जलोटा चौक कटैहरा बाजार फगवाड़ा में डेगू की रोकथाम के लिये जागरुकता एवं फ्री होम्योपैथिक दवाओं का कैंप 17 नवंबर को शाम 5.30 बजे लगाया जा रहा है। इस सबंधी एक बैठक का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। बैठक संबंधी जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के चेयरमैन राजकुमार जलोटा (पप्पी), वरिष्ठ उप प्रधान बाल कृष्ण वधवा एवं गोपाल चोपड़ा (बब्बू) ने बताया कि कैंप के बाद 19 नवंबर को रात आठ बजे से 12 बजे तक महामाई की वार्षिक चौकी करवाई जाएगी। इसके उपरांत लंगर की सेवा निभाई जाएगी। 24 नवंबर को सुबह 11 बजे बाबा जी की चौकी करवाई जाएगी व दोपहर 1.30 बजे कड़ी चावल का भंडारा लगाया जाएगा। इस अवसर पर धर्मपाल निश्चल, नरिन्द्र शर्मा, संजीव जलोटा, बलदेव कलूचा, कैलाश नाथ गुप्ता, सनी शर्मा, रोहित बख्शी, परमजीत ढींगरा, मनजीत सिंह लड्डू, गोपाल कृष्ण सूद, पवन अग्रवाल, रमेश वधवा, सुनील प्रभाकर, विनोद गाबा, अश्वनी शर्मा एवं करण चोपड़ा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी