बस स्टैंड लेकर से रेस्ट हाउस चौक तक पार्किंग बनाने की मांग

लोक इंसाफ पार्टी ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:49 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:49 PM (IST)
बस स्टैंड लेकर से रेस्ट हाउस चौक तक पार्किंग बनाने की मांग
बस स्टैंड लेकर से रेस्ट हाउस चौक तक पार्किंग बनाने की मांग

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : लोक इंसाफ पार्टी एससी विंग के प्रदेश प्रधान और दोआबा जोन इंचार्ज जरनैल नंगल की ओर से फगवाड़ा के नेशनल हाइवे पर बने पुल के नीचे टैक्सी स्टैंड, आटो रिक्शा स्टैंड, भारी वाहनों को स्टैंड और आम लोगों के लिए पार्किग के लिए जगह देने संबंधी ड्राइवरों को साथा लेकर बस स्टैंड से एक मार्च निकाला गया। नंगल ने बताया कि एक ज्ञापन एसपी फगवाड़ा व दूसरा फगवाड़ा के एसडीएम को सौंपा गया जिसमें उन्होंने उन्होंने माग की है कि पिछले लंबे समय बस स्टैंड से रेस्ट हाउस चौक तक नेशनल हाइवे पर वाहन चालक अपनी गाड़िया खड़ी करते हैं और अपने परिवार का गुजारा करते हैं। जब नेशनल हाइवे पर मिट्टी वाला पुल बनने वाला था तो उन्होंने शहर वासियों के साथ मिलकर ऐलीवेटिड पुल बनाने की माग भी की थी। अब जब ऐलीवेडिट पुल बनाया गया है तो प्रशासन की ओर से पुल के नीचे ग्रिल लगा दी गई है और गाड़ियों को नीचे खड़ा करने से मना किया जा रहा है। अगर गाड़िया नीचे नहीं खड़ी होंगी तो उनका रोजगार बंद हो जाएगा।

कोरोना काल में पहले ही गरीब वर्ग का गुजारा मुश्किल से हो रहा है। नंगल ने कहा कि गरीब लोगों को पालन पोषण करने के लिए पुल के नीचे करीब सात जगहों पर स्टैंड तैयार किया जाए और आम जनता के लिए पार्किग के लिए जगह दी जाए ताकि लोगो को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन उनकी माग को पूरा नहीं करता तो मजबूरन उन्हें संघर्ष करना पड़ेगा। इस अवसर पर जतिंदर मोहन, डा. सुखदेव चौकड़िया, बलराज बाऊ, कुलविंदर भगत, समर गुप्ता, बलजिंदर झल्ली, हैप्पी बाब गद्दिया, शशि बंगड़ व अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी