सातवां राज्यस्तरीय मेगा रोजगार मेला 22 से

पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन तहत 22 से 30 अप्रैल तक सातवां राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों की पालना करते हुए किया जाएगा। मेले फिजिकल व वर्चुअल दोनों तरीके से लगाए जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 06:23 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 06:23 PM (IST)
सातवां राज्यस्तरीय मेगा रोजगार मेला 22 से
सातवां राज्यस्तरीय मेगा रोजगार मेला 22 से

संवाद सहयोगी, कपूरथला : पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार मिशन तहत 22 से 30 अप्रैल तक सातवां राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेला कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों की पालना करते हुए किया जाएगा। मेले फिजिकल व वर्चुअल दोनों तरीके से लगाए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने बताया कि मेगा रोजगार मेला जिले की छह विभिन्न जगहों पर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 22 अप्रैल को सरकारी कालेज नवाब जस्सा सिंह आहलूवालिया कालेज, 24 अप्रैल को रामगढि़या इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिग व टेक्नोलाजी फगवाड़ा, 26 अप्रैल को लवली प्रोफेशनल यूनिर्वसिटी फगवाड़ा, 27 अप्रैल को एसडी कालेज फार वूमेन सुल्तानपुर लोधी, 29 अप्रैल को सरकारी कालेज भुलत्थ तथा 30 अप्रैल को जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो कपूरथला में लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले दौरान कंपनियों द्वारा मौके पर ही इंटरव्यू लेकर उम्मीदवारों का चुनाव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 10वीं, 12वीं व ग्रेजुएशन पास व आइटीआइ आदि ट्रेड के उम्मीदवार इन रोजगार मेलों में भाग ले सकते हैं। डिप्टी कमिश्नर दीप्ति उप्पल ने योग्य उम्मीदवारों को अपील की कि इन रो•ागार मेलों में हाजिर होकर अधिक से अधिक लाभ लिया जाए। उन्होंने कहा कि इन रोजगार मेलों संबंधी मुकम्मल सूचना विभाग के पोर्टल पर उपलब्ध है व उम्मीदवार 18 अप्रैल तक आनलाइन पोर्टल पर भी अप्लाई कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी