डेयरी मालिकों ने हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापन

हलका भुलत्थ से डेयरी फार्मिंग व जमींदारों का एक प्रतिनिधिमंडल हलका इंचार्ज रणजीत सिंह को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 01:51 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 01:51 AM (IST)
डेयरी मालिकों ने हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापन
डेयरी मालिकों ने हलका इंचार्ज को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, सुभानपुर: हलका भुलत्थ से डेयरी मालिकों व जमींदारों का एक प्रतिनिधिमंडल हलका इंचार्ज रणजीत सिंह को मिला और इस संबंध में उन्होंने डेयरी फार्मिंग संबंधी आ रही मुश्किलों के बारे में रणजीत सिंह को अवगत करवाकर मांग पत्र दिया।

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले करीब 35 सालों से समूह जमींदार दूध एकत्रित करके जगतजीत इंडस्ट्री हमीरा में सप्लाई कर रहे है, मिल की ओर से हलका भुलत्थ में दूध एकत्रित करने का लाइसेंस लिया गया था, परंतु अब मिल द्वारा बड़े ठेकेदारों से ही दूध लिया जा रहा है। ऐसे में दो साल से पेमेंट में भी देरी हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि इसी प्रकार होता रहा तो डेयरी बंद हो जाएगी, जिसके साथ बेरोजगारी बढ़ेगी। इसके साथ ही कई डेयरी मालिकों ने बताया कि कर्ज के पैसों से वह पशु खरीद कर धंधा चला चला रहे है। यदि मिल प्रबंधन का व्यवहार छोटे विक्रेताओं के प्रति ऐसा ही रहा तो हलके में डेयरी फार्मिग उद्योग बंद हो जाएगा, इससे बेरोजगारी भी बढ़ेगी और लोगों की आर्थिक हालत भी खराब होगी। ऐसे में मिल प्रबंधन को चाहिए कि छोटे डेयरी मालिकों से भी दूध ले और समय पर पेमेंट करे। इस अवसर पर रणजीत सिंह राणा ने उन्हें विश्वास दिलाया कि उनकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी