बिना मास्क खरीदारी के लिए पहुंच रहे लोग

फगवाड़ा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग हिदायतों का पालन नहीं कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 01:38 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 01:38 AM (IST)
बिना मास्क खरीदारी के लिए पहुंच रहे लोग
बिना मास्क खरीदारी के लिए पहुंच रहे लोग

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कोरोना वायरस से बचाव के लिए करीब दो माह तक क‌र्फ्यू लगाए जाने के बाद प्रशासन की ओर से शहर के बाजारों में दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। ऐसे माना जा रहा था कि लोग कोरोना वायरस को लेकर पहले से ज्यादा सर्तक व सावधान रहेंगे और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन करेंगे लेकिन जमीनी हकीकत कुछ ओर ही है। बाजारों में खरीदारी के दौरान लोग मास्क तक नहीं लगाते हैं। शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। फगवाड़ा के सभी बाजारों का हाल ऐसा ही देखने को मिल रहा है। दुकानदार, सब्जी विक्रेता, रेहड़ी, फड़ी वालों सहित बाजारों में खरीदारी के नाम पर घूम रहे लोग न तो मास्क का प्रयोग कर रहे हैं और सरकारी आदेशों का पालन कर रहे हैं। कुछ लोग मास्क का प्रयोग करते हुए दिखाई देते है लेकिन जैसे ही वो भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र से गुजर जाते हैं वह अपना मास्क उतारकर गले में लटका लेते है। प्रदेश में कोरोना का संकट खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में छोटी सी गलती भी भारी पड़ सकती है। फगवाड़ा पुलिस भी नियमों का उल्लघंन करने वालों पर लगातार कार्रवाई करती हुई नजर आ रही है। लेकिन अब भी कुछ लोग है जो कोरोना महामारी को हलके में ले रहे है। वीरवार को फगवाड़ा के गोशाला बाजार, बांसा वाला बाजार, सराय रोड़, मंडी रोड में लोगों की भारी भीड़ थी। इस दौरान लोग सेहत विभाग की ओर से जारी हिदायत का भी पालन नहीं करते पाए। ऐसा ही कुछ हाल फगवाड़ा की दुकानों का भी देखने को मिला जहां ग्राहक शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रख रहे थे। दुकानों में सैनिटाइजर का भी प्रबंध नहीं थी। इससे पता चलता है कि शहर वासियों में महामारी को लेकर किसी प्रकार का डर नहीं है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो महामारी का भयंकर रूप सामने आ सकता है, जिसे काबू करना मुश्किल हो जाएगा। प्रशासन को इस मामले पर गौर करने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी