टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करें पार्षद : राणा

विधायक राणा गुरजीत सिंह ने पार्षदों से लोगों को टीका लगवाने के लिए जागरूक करने के आदेश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 11:19 PM (IST)
टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करें पार्षद : राणा
टीका लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करें पार्षद : राणा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : विधायक राणा गुरजीत सिंह ने पार्षदों से अपने वार्ड में टीकाकरण के लिए लोगों को लामबंद करने का आह्वान किया। विधायक ने शनिवार को बाबा दीप सिंह नगर में वार्ड नंबर 12, 13 और 14, रेतीला रास्ता वाला गुरुद्वारा साहिब में वार्ड नंबर 37 और 38 में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगाए गए कैंप में जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर कौंसिलर विकास शर्मा के अलावा बीबी सुरजीत कौर निवासी करतार नगर कपूरथला ने वैक्सीन लगवाई। इस मौके पर वार्ड के लोग व अन्य उपस्थित थे।

अर्बन एस्टेट में लगाया टीकाकरण कैंप

संवाद सहयोगी, कपूरथला : अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर फत्तूढींगा और श्री नील कंठ मंदिर अर्बन एस्टेट कपूरथला के सहयोग से अर्बन एस्टेट में दूसरा टीकाकरण कैंप लगाया गया। सोसायटी के प्रधान डॉ रंजीत राय ने बताया कि इन दो कैंपों में कुल 227 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। महासचिव एडवोकेट अनुज आनंद ने बताया कि सोसायटी के सदस्य लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे है। एडवोकेट अनुज आनंद ने बताया कि एसएमओ डा. राजीव पराशर और नोडल अफसर डॉ तरदीप सिंह लांबा की अगुआई में मखन सिंह, सुमन और अमनदीप कौर ने पूर्ण सहयोग दिया। कैंप को सफल बनाने में पार्षद उषा अरोड़ा, सतीश अरोड़ा, सोसायटी के उप प्रधान राकेश शर्मा, एसएस मठारू, समीर सभरवाल, संजय शर्मा, बलजीत राय, कुलविदर सिंह नागरा, जीत थरेजा, सुनील मारिया, रोहित अरोड़ा ने योगदान दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में वार्ड के लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी