कौंसिल आफ जूनियर इंजीनियर ने मांगें न मानने पर किया प्रर्दशन

कौंसिल आफ जूनियर इंजीनियर सर्किल द्वारा स्टेट कमेटी के आह्वान पर पावरकाम मैनेजमेंट द्वारा जेई की जायज मांगों को न मानने के रोष में चेतना रैली की गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:37 PM (IST)
कौंसिल आफ जूनियर इंजीनियर ने मांगें न मानने पर किया प्रर्दशन
कौंसिल आफ जूनियर इंजीनियर ने मांगें न मानने पर किया प्रर्दशन

संवाद सहयोगी, कपूरथला। कौंसिल आफ जूनियर इंजीनियर सर्किल द्वारा स्टेट कमेटी के आह्वान पर पावरकाम मैनेजमेंट द्वारा जेई की जायज मांगों को न मानने के रोष में चेतना रैली की गई। यह रैली इंजी. गुरनाम सिंह बाजवा के नेतृत्व में सर्किल कार्यालय के समक्ष निकाली गई। इंजी. बाजवा ने कहा कि पावर मैनेजमेंट जेई की मांगें मानने के लिए तैयार नहीं है और टाल-मटोल की नीति अपना रहा है। इसके रोष में दस नवंबर तक स्टोर व मीटर लैबोरेटरी का बायकाट किया जाएगा और किसी भी किस्म की चेकिग नहीं की जाएगी। सर्किल सचिव इंजी. बलबीर सिंह धारोवाली व मंडल प्रधान करतारपुर इंजी. कुलतार सिंह ने पावर मैनेजमैंट को चेतावनी दी कि यदि जेईज की मांगों का जल्द निपटारा न किया गया तो मजबूरन संघर्ष को ओर तेज किया जाएगा। इस अवसर पर इंजी. बलविदर सिंह, इंजी. गुरदीप सिंह, इंजी. क्रिशन लाल, सलिदर सिंह, इंजी. इकबाल सिंह, इंजी. साहिल सैणी, इंजी. सुरिदर पाल, इंजी. सुखजीत सिंह, इंजी. कुलविदर सिंह के अलावा अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी