29 एमएम बारिश में बहे निगम के दावे

कपूरथला में मंगलवार सुबह करीब चार घंटे तक हुई तेज बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 09:37 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 09:37 PM (IST)
29 एमएम बारिश में बहे निगम के दावे
29 एमएम बारिश में बहे निगम के दावे

नरेश कद, कपूरथला

मंगलवार सुबह करीब चार घंटे तक हुई तेज बारिश से विरासती शहर की सड़कें जलमग्न हो गई। सीवरेज और नालों की सफाई नहीं होने से शहर के निचले क्षेत्रों में पानी भर गया। मंगलवार सुबह छह बजे शुरु हुई बारिश 10 बजे तक होती रही। सड़कों पर पानी भर जाने से काम पर जाने वाले लोगों व स्कूल जाने वाले बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी। शहर में कई जगहों पर सीवरेज के ढक्कन न होने के कारण वाहन चालक हादसों का शिकार भी बने।

मंगलवार को सुबह को मौसम ने अपना मिजाज बदला और आसमान में काले बादल छा गए। ठंडी व तेज हवाओं के साथ साथ बारिश शुरू हो गई। करीब चार घंटे हुई 29 एमएम बारिश के साथ नगर निगम के सभी दावे पानी में बह गए। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली तथा मौसम ठंडा व सुहावना हो गया। शहर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। आगामी दिनों में भी बारिश होने के आसार हैं।

इन जगहों पर हुआ जलभराव बारिश के कारण माल रोड, शहीद भगत सिंह चौंक, पुरानी दाना मंडी रोड, कोटू चौक, जट्टपुरा, माडल टाऊन, मोहल्ला श्री सत्य नारायण बाजार, मार्कफेड चौक, बस स्टैंड, लाहौरी गेट, सब्जी मंडी सहित आदि कई इलाकों में पानी भर गया। इसके चलते पैदल चलने वाले व दो पहिया वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ धान की कटाई शुरु हो चुकी है। जिससे तेज हवाएं चलने से धान की फसल गिरने से खराब होने का खतरा बना हुआ है।

जर्जर इमारतों के गिरने का खतरा

मंगलवार को हुई मूसलाधार बरसात व चल रही तेज हवाओं के कारण शहर की कई पुरानी व जर्जर हो चुकी इमारतें कभी भी गिर सकती हैं। कई इमारते बाजारों व मेन रोड पर स्थित है, जहां रोजाना भारी संख्या में लोगों को आना-जाना लगा रहता है।

बंद सीवरेज और नालों की करवाई जाएगी सफाई : ईओ

नगर-निगम के ईओ ब्रिज मोहन का कहना हा कि जल्द ही सीवरेज व नालों की सफाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर की टूटी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा ताकि लोगों को आ रही समस्या से राहत मिल सके।

chat bot
आपका साथी