निगम कर्मचारियों ने लगवाई वैक्सीन

फगवाड़ा नगर निगम दफ्तर में टीकाकरण कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 10:06 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 10:06 PM (IST)
निगम कर्मचारियों ने लगवाई वैक्सीन
निगम कर्मचारियों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : डीसी दीप्ति उप्पल के निर्देशों पर एडीसी कम नगर निगम कमिश्नर राजीव वर्मा (पीसीएस) के नेतृत्व में शनिवार को दूसरे दिन सेहत विभाग की ओर से निगम के मीटिंग हाल में कोरोना वैक्सीनेशन का कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान नगर निगम में काम कर रहे सफाई सेवकों सहित अन्य कर्मचारियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। एडीसी कम नगर निगम कमिश्नर राजीव वर्मा ने कहा कि शहर वासियों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखने के लिए सेहत विभाग की ओर से कैंप लगाए जा रहे हैं। कैंप में लोगों को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। नगर निगम फगवाड़ा के सभी कर्मचारियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन्हें भी कोरोना वैक्सीन लगाई गई हैं वह पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह सेहत विभाग की ओर से लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंपों का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं। जिनकी आयु 45 साल से अधिक है वह इस कैंप में आकर वैक्सीन जरूर लगवाए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपना पहचान पत्र जिनमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट या सरकारी पहचान पत्र लेकर वैक्सीन लगवा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना की वैक्सीन जरूर लगवाए ताकि हमारा शहर और प्रदेश जल्द से जल्द इस महामारी से मुक्त हो सके। इस मौके पर नगर निगम के एक्सईएन सतीश सैणी, एसडीओ पंकज कुमार हंस, अजीत सिंह, जेई नवदीप सिंह, नगर निगम के कर्मचारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकार उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी