निगम ने अमृत बाजार की जर्जर इमारत को गिराया

कपूरथला के अमृत बाजार में स्थित जर्जर इमारत को गिराने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:52 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:52 PM (IST)
निगम ने अमृत बाजार की जर्जर इमारत को गिराया
निगम ने अमृत बाजार की जर्जर इमारत को गिराया

संवाद सहयोगी, कपूरथला : शहर के भीड़भाड़ वाले इलाका अमृत बाजार में जर्जर इमारत की वजह से बाजार के दुकानदारों में हर समय डर का माहौल बना रहता था। बार-बार संबंधित अधिकारियों को इमारत गिराने के लिए लिखत तौर पर शिकायत देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इसके बाद दुकानदारों ने लोगों की समस्याओं को प्रमुखता उठाने वाले यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उप प्रधान अवि राजपूत से संपर्क किया। अवि राजपूत ने लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर कई बार इस जर्जर इमारत को गिराने के लिए नगर निगम के अधिकारियों से मुलाकात कर जर्जर इमारत को गिराने की मांग की थी। रविवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने अमृत बाजार की खस्ताहाल इमारत को गिराया जिसके बाद दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

जर्जर इमारत को गिराने के दौरान मौके पर उपस्थित अवि राजपूत ने कहा कि इस इमारत की हालत इतनी ज्यादा खराब हो चुकी थी कि किसी भी समय गिर सकती थी। दीवारों की ईटें निकल रही थी तथा गार्डर व सरिया कमजोर होकर झुक गया था। अवि राजपूत ने कहा की लोगों की मदद करना उनके जीवन का लक्ष्य है। अमृत बाजार के दुकानदारों ने नगर निगम के अधिकारियों और यूथ अकाली दल के नेता अवि राजपूत का धन्यवाद किया। इस अवसर पर अशोक शर्मा, मंजीत सिंह काला, लाडी, धीरज नय्यर, कुलदीपक धीर, सैंडी, नरिदर, अनिल वर्मा, सुमित कपूर, बलराज बल्लू, अमित दिनेश, धर्मवीर बाबी, देव हांडा, राजू, प्रदीप खन्ना, अर्जुन, नरेश ग्रोवर, राजिदर कुमार राजू, सुमित, लकी के अलावा बाजार के दुकानदार और नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी