कोरोना के आठ नए मरीज, चार लोग हुए ठीक

जिले में सोमवार को कोरोना के नौ नए मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:25 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:25 PM (IST)
कोरोना के आठ नए मरीज, चार लोग हुए ठीक
कोरोना के आठ नए मरीज, चार लोग हुए ठीक

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में सोमवार को कोरोना के नौ नए मरीज मिले हैं। सोमवार को चार मरीज स्वस्थ हुए। संक्रमित मरीजों की संख्या 4911 तक पहुंच गई है जिनमें 4642 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में कोरोना के 67 एक्टिव मरीज हैं। सोमवार को सेहत विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट के लिए 980 लोगों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर शाम को आने की संभावना है।

सिविल अस्पताल के डा. राजीव भगत ने बताया कि सोमवार को अमृतसर के मेडिकल कालेज में से 520 सैंपल की रिपोर्ट आई जिनमें 516 नेगेटिव व चार सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव है। इसके अलावा एंटीजन पर किए गए टेस्ट में एक तथा निजी लैब मे किए गए टैस्ट में तीन सैंपल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सोमवार को कोरोना टेस्ट के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला से 117, फगवाड़ा से 141, भुलत्थ से 33, सुल्तानपुर लोधी से 49, बेगोवाल से 100, ढिलवां से 143, काला संघिया से 82, फतूढींगा से 76, पांछटा से 171 व टिब्बा से 68 लोगों के सैंपल लिए गए। डाक्टर राजीव भगत ने बताया कि सोमवार को पाजिटिव आने वाले मरीजों में 26 वर्षीय युवक तथा 53 वर्षीय व्यक्ति निवासी आरसीएफ, 33 वर्षीय व्यक्ति कपूरथला, 57 वर्षीय व्यक्ति फगवाड़ा तथा 92 साल का बुजुर्ग निवासी कपूरथला शामिल है। उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि वह घर से बाहर निकलने समय मास्क पहनें। बाजारों में खरीदारी करने के दौरान एक-दूसरे से दूरी बनाकर रखें ताकि कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सके।

chat bot
आपका साथी