सावधानी और सामूहिक प्रयासों से ही खत्म होगा कोरोना : धालीवाल

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कोरोना से बचाव के प्रबंधों का जायजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 02:29 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 02:29 AM (IST)
सावधानी और सामूहिक प्रयासों से ही खत्म होगा कोरोना : धालीवाल
सावधानी और सामूहिक प्रयासों से ही खत्म होगा कोरोना : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) फगवाड़ा वासियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए रोजाना पुलिस, प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ संपर्क कर रहे हैं तथा बचाव के लिए उठाए जा रहे प्रबंधों व कदमों की जानकारी हासिल कर जरूरी निर्देश जारी कर रहे है। धालीवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार पहला मकसद वायरस को जड़ से खत्म करना और प्रदेश को कोरोना मुक्त बनाना है। विधायक ने लोगों से मास्क पहनने तथा हिदायतों का पालन करने की अपील की। मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक कांग्रेस के शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, ब्लाक समिति चेयरमैन गुरदयाल सिंह, कमल धालीवाल, हनी धालीवाल, गुरजीतपाल वालिया भी उपस्थित थे।

केंद्र सरकार ने किसानों से किया धोखा

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने नए कृषि कानून बनाकर देश भर के किसानों के साथ धोखा किया है। केंद्र के इस कदम से किसान बर्बाद हो जाएंगे। कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार और पंजाब कांग्रेस पूरी तरह से किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। केंद्र सरकार जबतक कृषि बिल रद नहीं करती कांग्रेस का संघर्ष जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी