शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में करें सहयोग

लक स्टोन फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने बैठक कर शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने पर चर्चा की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 06:23 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 06:23 PM (IST)
शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में करें सहयोग
शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में करें सहयोग

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जीवन को सरल बनाने के लिए ईजाद किया गया प्लास्टिक आज इंसान के लिए मुसीबत बना गया है। हवा, पानी व जमीन में मौजूद प्लास्टिक हमारे शरीर में पहुंच रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने में हम सभी को पूर्ण सहयोग करना चाहिए। यह बात लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के चेयरमैन संजीव तलवाड़ ने मंसूरवाल स्थित कार्यालय में प्लास्टिक मुक्त नगर बनाने के संबंध में आयोजित बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सभी वार्डो के पार्षद, धार्मिक, समाजिक संस्थान एवं आम आदमी के सहयोग की आवश्यकता है, जिससे शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि शहर के जिन वार्डो के पार्षद की ओर से किए गए निरीक्षण में वार्ड सबसे अधिक स्वच्छ मिलेगा ऐसे तीन पार्षद को लक स्टोन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से सम्मानित किया जाएगा।

संजीव तलवाड़ ने बताया कि प्लास्टिक से होने वाला प्रदूषण काफी हानिकारक है इससे छुटकारा पाने के लिए जरूरी है कि पहले तो लोगों को प्लास्टिक मुक्त कपूरथला अभियान से जोड़ा जाए। दूसरा यह कि इसके तहत रोजगार भी मुहैया करवाया जाए। इस मुहिम के तहत इन शहर की इच्छुक महिलाओं तक रोजगार भी पहुंचाया जाएगा। इसे लेकर 25 दिसंबर से पहले इच्छुक महिलाओं के लिए वर्कशाप का आयोजन किया जाएगा, जिसमें उन्हें कपड़े के थैले सिलने को दिए जाएंगे । वहीं अलग-अलग गांव की महिलाओं को सीधे दुकानदारों से जोड़ा जाएगा जहां से उन्हें थैले बनाने के लिए आर्डर मिल सके। लकस्टोन वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष दिव्यांशु भोला ने कहा कि अभी तक हम कई धार्मिक, समाजसेवी संस्थाओं से संपर्क कर चुके हैं। लोगों से बात करने पर इसका असर भी दिख रहा है। अभियान में बच्चों के रुचि लेने से अभिभावकों पर इसका सकारात्मक असर पड़ रहा है। इसके अलावा लोगों ने सामाजिक कार्यों के लिए स्टील के बर्तन खरीदने का निर्णय लिया है तथा उन्होंने हर तरीके से प्लास्टिक से मुक्ति के लिए शपथ ली है।

chat bot
आपका साथी