शेरपुर सद्धा में गलियों और सीवरेज निर्माण का कार्य मुकम्मल

गांव शेरपुर सद्धा में 16 लाख से विकास का काम करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:24 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:24 PM (IST)
शेरपुर सद्धा में गलियों और सीवरेज निर्माण का कार्य मुकम्मल
शेरपुर सद्धा में गलियों और सीवरेज निर्माण का कार्य मुकम्मल

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : गांव शेरपुर सद्धा में 16 लाख की लागत के साथ गलियों में लगाए गए इंटरलाक टायलें व सीवरेज का कार्य मुकम्मल होने पर समारोह करवाया गया। समारोह में पहुंचे विधायक नवतेज सिंह चीमा का सरपंच , पंचायत और ग्रामीणों ने स्वागत किया। विधायक चीमा ने लोगों की मुश्किलों के बारे जानकारी हासिल की। लोगों की मांग के अनुसार विकास के नए कार्य करवाने का एलान किया गया। चीमा ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से करोड़ों रुपये के ग्रांट हलके के अलग अलग गांवों को दिए गए हैं जिससे गांवों की नुहार बदल रही है। कैप्टन सरकार की तरफ से हलके से के सभी गांवों में विकास के प्रोजेक्ट मुकम्मल किये जा चुके हैं। जो वादा चुनाव के दौरान लोगों के साथ किया गया था। उसको पूरा किया गया है।

विधायक चीमा ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी हलके का सर्वपक्षीय विकास करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेल के साथ जोड़ने के लिए गांवों में स्टेडियम और खेल मैदान बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हलका सुल्तानपुर लोधी शहर विकास के रास्ते पर अग्रसर है। इस मौके पर सरपंच कुलदीप सिंह व ग्रामीणों ने विधायक नवतेज सिंह चीमा का धन्यवाद किया। इस मौके पर सतनाम सिंह, बलदेव राज सहोता, स्वर्ण चंद पूर्व सरपंच, रमनदीप सिंह मेंबर पंचायत, हरजिदर सिंह मेंबर पंचायत, जसविदर कौर मेंबर पंचायत, लखविदर कौर मेंबर पंचायत, बलविदर कौर मेंबर पंचायत, सुरजीत सिंह, बलदेव सिंह सरपंच चन्नणविडी, कशमीर सिघ सिंह सरपंच शाहवाला अंदरीसा के अलावा बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी