पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : धालीवाल

फगवाड़ा में कांग्रेस वर्करों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 11 Jun 2021 06:49 PM (IST) Updated:Fri, 11 Jun 2021 06:49 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : धालीवाल
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस प्रधान सुनील जाखड़, प्रदेश प्रभारी हरीश रावत एवं मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह के निर्देशानुसार शुक्रवार को ब्लाक कांग्रेस फगवाड़ा की ओर से विधायक बलविदर सिंह धालीवल एवं शहरी प्रधान संजीव बुग्गा की अगुआई में पेट्रोल व डीजल की बेलगाम हो चुकी कीमतों के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर धरना दिया गया। विधायक बलविदर सिंह धालीवाल तथा पूर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव मनीष भारद्वाज भी धरने में शामिल हुए। विधायक धालीवाल ने कहा कि लगातार बढ़ते जा रहे पेट्रोल-डीजल के दाम के लिए केंद्र की मोदी सरकार जिम्मेवार है। धरनों के दौरान ब्लाक प्रधान संजीव बुग्गा ने कहा कि केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को लूट की खुली छूट दे रखी है जिससे पेट्रोल पदार्थ आम आदमी की पहुंच से दूर हो गए हैं।

बढ़ती डीजल की कीमतों का सीधा असर महंगाई पर पड़ता है क्योंकि इससे ट्रांसपोर्ट का खर्च बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों का सरकार से यह उम्मीद होती है कि किसी तरह की कोई राहत मिलेगी लेकिन मौजूदा केंद्र सरकार से तो राहत की उम्मीद भी नहीं की जा सकती। यह सरकार कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने वाली नीतियों पर काम करती आई है जिसे लेकर अब पूरे देश की जनता में बेहद आक्रोष में है। यदि केंद्र सरकार ने महंगाई कम करने के लिए तुरंत उचित कदम न उठाया तो कांग्रेस पार्टी पूरे देश की जनता को साथ लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन शुरू करेगी। इस अवसर पर महिला कांग्रेस की पूर्व प्रधान प्रेम कौर चाना, पूर्व महिला पार्षद सीता देवी, पूर्व पार्षद तरनजीत सिंह वालिया, दर्शन लाल धर्मसोत, ओम प्रकाश बिट्टू, विक्की सूद, गुरदीप दीपा, सत्या देवी, प्रमोद जोशी, पवित्र सिंह, अश्वनी शर्मा, टीटू प्रीत नगर, गुरदयाल सिंह, अगम पराशर, बलवंत धीमान, इन्द्रजीत कालड़ा, चमन लाल चाचोकी, गुरजीत पाल वालिया, अरुण धीर, सुनील पांडे, बोबी वोहरा, विक्रम सिंह, सोनू पहलवान, राम सांपला, हर्ष शर्मा, वरिदर ठेकेदार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी