डेंगू के तीन नए मरीजों की पुष्टि

जिले में शनिवार को डेंगू के तीन नए मरीज मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 11:19 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 11:19 PM (IST)
डेंगू के तीन नए मरीजों की पुष्टि
डेंगू के तीन नए मरीजों की पुष्टि

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में शनिवार को डेंगू के तीन नए मरीजों की पुष्टि हुई है। अर्बन कपूरथला में एक व अन्य जगहों पर डेंगू के दो मरीज मिले हैं। जिले में डेंगू के कुल मरीजों की संख्या 869 तक पहुंच गई है। सेहत विभाग की टीमें घर-घर जाकर डेंगू के लारवे को नष्ट करने में जुटी है। एपीडोमोलोजिस्ट डा. राजीव भगत ने कहा कि डेंगू की रोकथाम के लिए जागरूकता वैन चलाई गई है। सेहत विभाग की ओर से सात टीमें गठित की गई जो कि डेंगू के लारवा को नष्ट करने और लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करने का काम कर रही है। डेंगू की रोकथाम के लिए लोग सिविल अस्पताल व प्रशासन का सहयोग करें। डेंगू का लारवा साफ पानी से पैदा होता है। उन्होंने कहा कि रात के समय मच्छरदानी का उपयोग करें तथा पूरी बाजू के कपड़े पहनें।

जिले में 3648 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

संवाद सहयोगी, कपूरथला : जिले में शनिवार को एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है और न ही किसी मरीज की मौत हुई है। इस समय जिले में कोरोना के तीन एक्टिव मरीज है। अब तक जिले में कोरोना के 17 हजार 869 मरीज मिल चुके हैं जिनमे से 17 हजार 310 मरीज ठीक हो गए है। अब तक 558 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। शनिवार को सेहत विभाग की टीम ने कोरोना टेस्ट के लिए अलग-अलग जगहों से 1330 लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे है।

शनिवार को जिले में अलग-अलग जगहों पर आयोजित कैंपों में 3648 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।

chat bot
आपका साथी