वार्ड 26 में कैंप लगाकर बनाया आयुष्मान सेहत बीमा कार्ड

वार्ड नंबर 26 में लोगों को आयुष्मान सेहत बीमा कार्ड बनाने के लिए पार्षद ने कैंप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 06:13 PM (IST)
वार्ड 26 में कैंप लगाकर बनाया आयुष्मान सेहत बीमा कार्ड
वार्ड 26 में कैंप लगाकर बनाया आयुष्मान सेहत बीमा कार्ड

संवाद सहयोगी, कपूरथला : वार्ड नंबर 26 में लोगों को आयुष्मान सेहत बीमा कार्ड बनाने के लिए पार्षद गरीश भसीन की देख-रेख में कैंप लगाया गया। इस मौके पर भसीन ने कहा कि वार्ड के जिन लोगों के आयुष्मान योजना के तहत कार्ड नहीं बने हैं उनकी सुविधा के लिए यह कैंप लगाया गया है। इस योजना के तहत प्रति परिवार एक वर्ष में पांच लाख रुपये तक का इलाज सभी सरकारी अस्पतालों व लिस्टेड प्राइवेट अस्पतालों में करवा सकता है। जरूरतमंद लोगों को सस्ता राशन मुहैया करवाने के लिए पहले स्मार्ट कार्ड बनाए गए थे, अब उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जरूरतमंद परिवारों के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिन्हें उन तक पहुंचाना ही मुख्य उद्देश्य है। इसके लिए प्रशासन के सहयोग से कैंप लगाए जा रहे हैं। जहां पर फार्म भरने से लेकर इन योजनाओं के बारे में विस्तार के साथ बताने तक का दौर जारी है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए भविष्य में भी कैंप लगाया जाएगा। जिसमें शेष रह गए लोगों के कार्ड बनाकर उन्हें निश्शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं देने का विकल्प दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ हरप्रीत सिंह रोमी, स्वर्ण सिंह सहगल, कांग्रसी नेता राजेश वर्मा, निर्मल सिंह सोही, राजू चौहान, पुष्पिंदर सिंह, अमरजीत सिंह खिलन, मोहन सिंह सोही, संजय मल्होत्रा, मुकेश कश्यप, राजेश जग्गा, किशन लाल जनेजा, किशन लाल खिलन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी