कालेज के अध्यापकों ने मांगों को लेकर दूसरे दिन भी लगाया धरना

पंजाब एवं चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) के आह्वान पर हड़ताल जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:24 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 07:58 PM (IST)
कालेज के अध्यापकों ने मांगों को लेकर दूसरे दिन भी लगाया धरना
कालेज के अध्यापकों ने मांगों को लेकर दूसरे दिन भी लगाया धरना

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : पंजाब एवं चंडीगढ़ कालेज टीचर्स यूनियन (पीसीसीटीयू) के आह्वान पर रामगढि़या कालेज आफ एजुकेशन, फगवाड़ा के अध्यापकों ने कालेज के गेट के बाहर वीरवार को दूसरे दिन भी सुबह 10 से बाद दोपहर तीन बजे तक धरना देकर सरकार विरोधी नारेबाजी की। धरनाकारी प्रोफेसरों ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने में की जा रही देरी और यूजीसी के नए पे-स्केल को पंजाब सरकार द्वारा डी-लिक करने के फैसले को वापिस लेने के अलावा तीन साल की शर्त पर ठेका आधारित रखे गए प्रोफेसरों की नियुक्तियों को चार साल बीत जाने के बावजूद स्थायी नौकरी पर न रखने के विरोध में यह धरना दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत में सिर्फ पंजाब ही देश का एक मात्र प्रदेश है जिसने अभी तक सातवें वेतन आयोग को लागू नहीं किया है। यह सारा मामला प्रदेश के वित्त मंत्री, स्पीकर और मुख्यमंत्री के सामने भी उठाया गया था परन्तु अब तक भरोसे के अलावा कुछ नहीं है। धरनाकारी प्रोफेसरों ने एलान किया कि जब तक उनकी मांगें स्वीकृत नहीं होंगी यह धरना जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी