सुपर सक्शन मशीन से सीवरेज की करवाई सफाई

फगवाड़ा में सीवरेज की सफाई के लिए सुपर सक्शन मशीन खरीदी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 08:27 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 08:27 PM (IST)
सुपर सक्शन मशीन से सीवरेज की करवाई सफाई
सुपर सक्शन मशीन से सीवरेज की करवाई सफाई

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) के प्रयासों से नगर निगम के अंतर्गत पड़ते किसी भी इलाके में सीवरेज ब्लाकेज की समस्या दूर होने जा रही है। विधायक धालीवाल की ओर से शुक्रवार को शहर में सीवरेज ब्लाकेज की समस्या को दूर करने के लिए सुपर सक्शन मशीन से सीवरेज की साफ-सफाई करने के काम की शुरुआत करवाई। धालीवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जीटी रोड सहित आस पास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सीवरेज की समस्या के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ता था। पंजाब वाटर सप्लाई व सीवरेज बोर्ड के अधिकारियों की ओर से लोगों की समस्या को दूर करने और शहर में सीवरेज की बेहतर साफ-सफाई के लिए सुपर सक्शन मशीन की मांग रखी गई थी। उन्होंने कहा कि शहर वासियों को बेहतर सुविधा प्रदान के लिए उनकी ओर से शुक्रवार को सुपर सक्शन मशीन से सीवरेज की साफ-सफाई का काम शुरू करवा दिया गया है। इस मशीन के साथ फगवाड़ा के सभी क्षेत्रों में सीवरेज की साफ-सफाई की जाएगी। मशीन पर करीबन 20 लाख की लागात आई है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से फगवाड़ा को ओडीएफ डबल प्लस की रेटिंग दी गई है जिसके चलते फगवाड़ा शहर को स्वच्छ सर्वेक्षण में शामिल किया गया। विधायक ने कहा कि फगवाड़ा विकास के लिए ग्रांटों की कोई कमी नही है। शहरों को स्मार्ट और साफ-सुथरा बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा को साफ-सुथरा बनाने के लिए कूड़े के डंप का निर्माण किया जा रहा है और पार्को को सुंदर बनाया जा रहा है। विधायक धालीवाल ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि वह शहर को साफ-सुथरा रखने में अपना योगदान दें। इस मौके पर एसडीओ प्रदीप चौटानी व जेई सुखविंदर सिंह, सीनियर कांग्रेसी नेता विनोद वरमानी, पूर्व पार्षद पदमदेव सुधीर, पवित्र सिंह, जतिंदर वरमानी, अमरजीत सिंह, सौरव शर्मा, बंटी वालिया, अविनाश गुप्ता, त्रिलोक नामधारी, गुरदीप दीपा, हर्ष शर्मा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी