समर कैंप में बच्चों ने सीखे पेंटिंग के गुर

सरकारी हाई स्कूल मनसूरवाल दोनां में प्रिंसिपल ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में समर कैंप का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jun 2019 02:13 AM (IST) Updated:Mon, 17 Jun 2019 06:26 AM (IST)
समर कैंप में बच्चों ने सीखे पेंटिंग के गुर
समर कैंप में बच्चों ने सीखे पेंटिंग के गुर

संवाद सहयोगी, कपूरथला : सरकारी हाई स्कूल मनसूरवाल दोनां में प्रिंसिपल ऊषा शर्मा की अध्यक्षता में 15 दिवसीय समर कैंप लगाया गया। कैंप दौरान अलग अलग ट्रेनरों की ओर से 104 विद्यार्थियों को अलग-अलग गतिविधियां करवाई गई। ब्रेन जिम विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इससे अलावा पेटिंग, डांस, स्पीडबाल, वुशु, मेडीटेशन, कैलीग्राफी, ड्रामा व स्पीकिंग आदि गतिविधियों से विद्यार्थियों के हुनर को निखारने व उनके सर्वपक्षीय विकास के प्रयास किए गए। कैंप के समाप्ति समारोह मौके उप जिला शिक्षा अधिकारी सपना गुप्ता विशेष तौर पर पहुंचे व उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल ऊषा शर्मा व अध्यापिका सुनीता सिंह की ओर से इस कैंप की कामयाबी के लिए की अथक कोशिशें की भरपूर प्रशंसा की। इससे अलावा सुरिदर सिंह व विनोद शर्मा ने भी कैंप में दिखाई रूचि के लिए विद्यार्थियों की प्रशंसा की व उनके रोशन भविष्य की कामना की। कैंप के इंचार्ज अध्यापिका सुनीता सिंह ने मौके कहा कि समर कैंप दौरान करवाई गई अलग अलग गतिविधियां विद्यार्थियों के शारीरिक व मानसिक विकास करती है।

chat bot
आपका साथी