राखी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

आर्य माडल सीनियर सीनिय सेकेंडरी स्कूल में ऑनलाइन राखी मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 02:07 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 02:07 AM (IST)
राखी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
राखी प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : उद्योगपति के के सरदाना की अध्यक्षता में चल रहे आर्य माडल सीनियर सीनियर स्कूल में ऑनलाइन राखी मेकिंग प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल के विद्यार्थियों ने राखी के विभिन्न डिजाइन बनाकर प्रतिभा पेश किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक की भूमिका अध्यापिका निधि शर्मा, सुनीता वरमानी एवं पी सिंह ने निभाई। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधक कमेटी के उपप्रधान रणजीत सौंधी और प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य रमेश सचेदवा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधक सुरिदर चोपड़ा पे राखी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राखी जैसे त्योहार समाज में रिश्तों की पवित्रता कायम रखने का संदेश देते है। प्रिंसिपल नीलम पसरीचा ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिता बच्चों में रचनात्मक, प्रवृत्ति पैदा करती है तथा बच्चें को भविष्य के लिए मेहनत करने के लिए प्रेरित करती है। प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के साथ-साथ आत्म विश्वास बढ़ता है। इस अवसर पर मोनिका सभ्रवाल, बलीश गौतम, लक्ष्य भल्ला, नितिश बतरा, संदीप कौर, प्रदीप कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी