बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का आदेश वापस ले केंद्र सरकार : धालीवाल

विधायक धालीवाल ने केंद्र सरकार की ओर से बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के फैसले की निंदा की

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 09:29 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 09:29 PM (IST)
बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का आदेश वापस ले केंद्र सरकार : धालीवाल
बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र बढ़ाने का आदेश वापस ले केंद्र सरकार : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : केंद्र सरकार की ओर से पंजाब में सीमा सुरक्षा बल का अधिकार बढ़ाए जाने के फैसले की विधायक बलविदर सिंह धालीवाल ने कड़े शब्दों में निदा की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले से पंजाब के अधिकारों का हनन हो रहा है। विधायक ने कहा कि पंजाब के मुद्दों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी द्वारा सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि उन्होंने बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र बढ़ाने के फैसले को वापस लेने को लेकर प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी थी। जिसका अभी तक उन्हें कोई जबाब नहीं मिला है।

विधायक ने कहा कि सीएम द्वारा इस मामले को लेकर प्रधानमंत्री से मिलने का समय भी मांग है। विधायक धालीवाल ने कहा कि सीएम की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि बीएसएफ के 50 किलोमीटर दायरा बढ़ाने का फैसला रद किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार इस प्रस्ताव को नहीं मानती है तो पंजाब सरकार बहुत जल्द विधानसभा का सेशन बुलाकर इस पर आगे की रणनीति तय करेगी। विधायक धालीवाल ने कहा कि पंजाब और पंजाब वासियों के हितों के लिए पंजाब सरकार व कांग्रेस पार्टी हर लड़ाई लड़ेगी। विधायक धालीवाल ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने इस नोटिफिकेशन को तुरंत रज या वापस नहीं लिया तो पंजाब की सभी पार्टियां केंद्र सरकार के खिलाफ संघर्ष करेंगी। विधायक धालीवाल ने कहा कि सीएम चरणजीत सिंह चन्नी स्पष्ट कर चुके हैं कि विशेष सत्र में पहला प्रस्ताव में केंद्र सरकार सूबे में बीएसएफ का अधिकार क्षेत्र पहले जैसा ही बनाए रखे और दूसरे में तीनों विवादित कृषि कानूनों को रद करने की मांग की जाएगी। विधायक धालीवाल ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में कानूनी राय ले रही है और जल्द ही केंद्र के इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जाएगी। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक कांग्रेस शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, उपचेयरमैन जगजीवन लाल, सीनियर कांग्रेसी नेता पदमदेव सुधीर व सुनील पराशर, पीपीसीसी सचिव मनीष भारद्वाज, मार्केट कमेटी के सदस्य विनिश सूद, कमल धालीवाल व हनी धालीवाल, कुलदीप सिंह, जिला यूथ कांग्रेस प्रधान सौरव ाुल्ला, पूर्व पार्षद बंटी वालिया, पूर्व पार्षद जतिदर वरमानी, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, पूर्व पार्षद रामपाल उप्पल, यूथ कांग्रेस प्रधान करमदीप सिंह क मा, जतिदर वरमानी, मनीष प्रभाकर, संजीव भटारा, जगजीत बिट्टू, गुरदीप दीपा, ओम प्रकाश बिट्टू, सौरव जोशी, युवा कांग्रेसी नेता अर्जुन सुधीर, जिला परिषद सदस्य निशा रानी व मीना रानी, गुरजीत पाल वालिया, हर्ष शर्मा, आशु मारकंडा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी