पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगाए केंद्र सरकार : धालीवाल

विधायक धालीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के शासनकाल में देश में महंगाई आसमान छूने लगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 09:55 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगाए केंद्र सरकार : धालीवाल
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगाए केंद्र सरकार : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : केंद्र सरकार के शासनकाल में देश में महंगाई आसमान छूने लगी है। हालात यह है कि एक तरफ जनता कोरोना संकट से जूझ रही है तथा दूसरी तरफ लगातार बढ़ रही महंगाई ने देश वासियों की कमर तोड़कर रख दी है। केंद्र सरकार का अबतक का कार्यकाल भी पूरी तरह से फ्लाप रहा है और केंद्र के शासन से देश का हर वर्ग निराश है। यह बात विधायक बलविदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने कही। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार कुछ निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के मकसद से देश के लोगों के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि बीते एक साल से खाद्य पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिस पर केंद्र सरकार काबू पाने में असमर्थ है। पिछले दो सालों से देश कोरोना से जंग लड़ रहा है। वहीं इस संकट के दौर में लाखों युवा अपनी नौकरी से हाथ धो बैठे है। ऐसे में केंद्र सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए और देश के गरीब जरूरतमंद लोगों, युवाओं सहित नौकरी पेशा लोगों को ध्यान में रखते हुए कोई राहत पैकेज देने की घोषणा करनी चाहिए। विधायक धालीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार ने राहत पैकेज देने की बजाए लोगों के रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले सामानों की रेटों में बेतशाहा बढोतरी करके उन्हें महंगाई की मार झेलने पर मजबूर कर दिया है। उन्होंने कहा कि तेल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते खाद्य पदार्थ भी महंगे हो रहे हैं। केंद्र सरकार की गलत नीतियों और महंगाई पर काबू न पाने के चलते गरीब व्यक्ति की थाली से दाल व सब्जी गायब हो गई है। विधायक धालीवाल ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि वह तेल की कीमतों की हो रही बढ़ोतरी पर अंकुश लगाए। देश वासियों के लिए राहत पैकेज जारी करें और लगातार बढ़ रही मंहगाई पर काबू पाने के लिए उच्च स्तरीय बैठक करके रोजमर्रा में प्रयोग होने वाले सामान का रेट निर्धारित कर इनके मूल्यों में कटौती करें। इस मौके पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक कांग्रेस शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, उपचेयरमैन जगजीवन लाल, सीनियर कांग्रेसी नेता पदमदेव सुधीर व सुनील पराशर, पीपीसीसी सचिव मनीष भारद्वाज, मार्केट कमेटी के सदस्य विनिश सूद, कमल धालीवाल व हनी धालीवाल, कुलदीप सिंह, जिला यूथ कांग्रेस प्रधान सौरव खुल्लर, पूर्व पार्षद बंटी वालिया, पूर्व पार्षद जतिदर वरमानी, पूर्व पार्षद मनीष प्रभाकर, पूर्व पार्षद रामपाल उप्पल, यूथ कांग्रेस प्रधान करमदीप सिंह कम्मा, जतिदर वरमानी, मनीष प्रभाकर, संजीव भटारा, जगजीत बिट्टू, गुरदीप दीपा, ओम प्रकाश बिट्टू, सौरव जोशी, युवा कांग्रेसी नेता अर्जुन सुधीर, जिला परिषद सदस्य निशा रानी व मीना रानी, गुरजीत पाल वालिया, हर्ष शर्मा, आशु मारकंडा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी