कालोनी में चोरी की घटनाओं पर लगे विराम

ग्रीन एवेन्यू वेलफेयर कमेटी फगवाड़ा की बैठक मंगलवार को एनके लहरी की प्रधानगी में आयोजित हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 06:15 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 06:15 PM (IST)
कालोनी में चोरी की घटनाओं पर लगे विराम
कालोनी में चोरी की घटनाओं पर लगे विराम

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : ग्रीन एवेन्यू वेलफेयर कमेटी फगवाड़ा की बैठक मंगलवार को एनके लहरी की प्रधानगी में आयोजित हुई। बैठक के दौरान कालोनी के विकास कार्यो और क्षेत्र वासियों को आ रही समस्या पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक के दौरान कमेटी सदस्यों ने कहा कि ग्रीन एवेन्यू कालोनी के आसपास असामाजिक व शरारती लोगों की आवाजाही बढ़ गयी है जिसके चलते कालोनी का माहौल खराब हो रहा है। इसके अलावा बैठक के दौरान कमेटी सदस्यों ने क्षेत्र में बढ़ रही चोरी की वारदातों को लेकर चिंता प्रकट की। सदस्यों ने कहा कि बीते दिनों कुछ अज्ञात लोगों की तरफ से जिस तरह एक छोटे बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की गई है जिससे कालोनी में रहने वाले लोगों में दशहत है। कमेटी सदस्यों ने कहा कि उन्होंने प्रशासन से क्षेत्र में पुलिस के गस्त को बढ़ाने और शरारती लोगों पर नकेल कसने की मांग की है। उन्होंने छोटे बच्चे के अपहरण की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। कमेटी प्रधान एनके लहरी और महासचिव संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रीन एवेन्यू वेलफेयर कमेटी कालोनी का सर्वपक्षीय विकास करवाने के लिए वचनवद्ध है। इस मौके प्रीतपाल सिंह, अजय कुमार, संजीव वर्मा, बहादुर सिंह, प्रिंस टींगरा, कुलदीप सिंह, मुकेश चावला भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी