अश्लील हरकतें करने के आरोप में देवर व जेठ कर केस

थाना कोतवाली की पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 04:20 AM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 04:20 AM (IST)
अश्लील हरकतें करने के आरोप में देवर व जेठ कर केस
अश्लील हरकतें करने के आरोप में देवर व जेठ कर केस

संवाद सहयोगी, कपूरथला

थाना कोतवाली की पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

गांव बूट निवासी महिला ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उसका घरेलू झगड़ा देवर मंगल सिंह व जेठ गुरबचन सिंह के साथ चल रहा है। 21 सितंबर को वह घर में अकेली थी। पति काम पर गया हुआ था। तभी देवर मंगल सिंह व जेठ गुरबचन सिंह मेरे कमरे में आए और गलत नियत से मेरे कपड़े फाड़ डाले तथा अश्लील हरकतें करने लगे। शोर मचाने पर दोनों मौके से भाग निकले। इसकी शिकायत थाना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी देवर मंगल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि जेठ गुरबचन सिंह अभी फरार है। चोरी की बाइक सहित दो काबू

थाना सुभानपुर की पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दो युवकों को काबू कर केस दर्ज किया है। एएसआइ गुरमेज सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी गश्त दौरान हमीरा पुल के पास मौजूद थी। इस दौरान सूचना मिली कि मंगल सिंह उर्फ सौरव और विजय कुमार दोनों निवासी जलंधर चोरी की बाइक लेकर लेकर हमीरा फैक्टरी के पास खड़े हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार आधार पर थाना सुभानपुर की पुलिस ने छापामारी कर दोनों आरोपितों को चोरी की बाइक के साथ काबू कर लिया। जेल में बंद तीन हवालातियों से 11 मोबाइल फोन बरामद

थेह कांजला पर स्थित मॉडर्न जेल में हवालातियों, कैदियों से व लवारिस फोन मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। जेल प्रशासन ने बैरेक के सर्च आपरेशन में गत दिन तीन हवालातियों से तीन मोबाइल फोन, सिम व बैटरी तथा आठ मोबाइल फोन लावारिस हालत में बरामद हुए। इस दौरान थाना कोतवाली की पुलिस ने तीनों हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। केंद्रीय जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट गुरजंट सिंह ने बताया कि वह गत 22 सितंबर को जेल की बैरकों की चेकिग कर रहे थे इस दौरान जेल की बैरकों की तलाशी समय आइ लावारिस मोबाइल फोन बरामद हुए जबकि हवालाती गुरप्रताप सिंह, प्रभजोत सिंह तथा गोपी से तीन मोबाइल फोन, सिम, बैटरी अडाप्टर तथा चार्जर बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी