बिना मास्क घूमने और शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखने पर 16 लोगों के खिलाफ केस

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर पंजाब सरकार सख्त हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 01:51 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 01:51 AM (IST)
बिना मास्क घूमने और शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखने पर 16 लोगों के खिलाफ केस
बिना मास्क घूमने और शारीरिक दूरी का ध्यान नहीं रखने पर 16 लोगों के खिलाफ केस

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर पंजाब सरकार सख्त हो गई है। सरकार की ओर से रोजाना कोविड-19 को लेकर नई नई हिदायतें जारी की जा रही है। लोग सरकार की हिदायतों की पालना करें इसके लिए फगवाड़ा पुलिस प्रशासन पूरी तरह से हरकत में आ गया है। फगवाड़ा पुलिस ने कोविड-19 की हिदायतों का उल्लघंन करने के आरोप में 16 लोगों पर केस दर्ज कर काबू किया है। डीएसपी परमजीत सिंह ने बताया कि फगवाड़ा के सिटी थाना, रावलपिंडी, सतनामपुरा व सदर थाना द्वारा कोविड 19 के तहत जारी निर्देशों की उल्लंघना के तहत अलग अलग मामलें दर्ज किए गए हैं। थाना सिटी में ओंकार सिंह बराड़ द्वारा बलजीत कुमार, तजिंदर, संजीव कुमार, सन्नी कुमार, पुलकित, बलविंदर सिंह, अंकित जुनेजा, राजिंदर कुमार, रमनदीप, महेश कुमार के खिलाफ मामला कर गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार थाना रावलपिंडी में इंस्पेक्टर करनैल सिंह द्वारा गुरशरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर गिर तार किया है। थाना सदर की पुलिस ने हरदीप सिंह, हुकमचंद, हरमेश कुमार, उदय सिंह को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। सतनामपुरा थाना के अंतर्गत राजीव कुमार, धर्मिदर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिर तार किया है।

नियमों का उल्लघंन बर्दाश्त नहीं होगा : डीएसपी परमजीत सिंह

फगवाड़ा पुलिस के डीएसपी परमजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से कोविड-19 के बचाव को लेकर जारी की गई हिदायतों का उल्लघंन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शहर को कोरोना मुक्त बनाने के लोग पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों का सहयोग करें।

chat bot
आपका साथी