कैप्टन सरकार ने चुनावी वादों को नहीं किया पूरा : सांपला

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश और देश के लोगों के हित में शानदार काम कर रही है। सरकार का मकसद देश के लोगों को हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 02:25 AM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 02:25 AM (IST)
कैप्टन सरकार ने चुनावी वादों को नहीं किया पूरा : सांपला
कैप्टन सरकार ने चुनावी वादों को नहीं किया पूरा : सांपला

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश और देश के लोगों के हित में शानदार काम कर रही है। सरकार का मकसद देश के लोगों को हर मूलभूत सुविधा उपलब्ध करवाना है। इसके लिए मोदी सरकार लगातार प्रयासरत है। यह बात केंद्रीय राज्य मंत्री व लोकसभा हलका होशियारपुर से सांसद विजय सांपला ने मंगलवार को जिला परिषद के पूर्व सदस्य अवतार सिंह मंड के दफ्तर में पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहित को समर्पित प्रशंसनीय कार्यशैली का ही परिणाम है कि देश विदेश में पीएम मोदी लगातार लोकप्रिय हो रहे है। सांपला ने कहा कि पीएम मोदी ने देश के आम लोगों के हितों में कई बड़ी योजनाएं शुरू की, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है। सांपला ने दावा किया कि देश की जनता आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के दौरान भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुकी है, जनता जानती है कि मोदी के हाथों में ही देश व देश के लोग सुरक्षित है। केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश की कैप्टन सरकार को अब तक की सबसे फेल सरकार बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में प्रदेश की जनता से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है, पंजाब में जहां कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। वहीं विकास कार्य भी पूरी तरह से बंद पड़े है, लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोग कैप्टन सरकार की घटिया कार्यशैली के चलते दुखी होकर त्राहि-त्राहि कर रहे है। इस अवसर पर जिला परिषद के पूर्व सदस्य अवतार सिंह मंड, पूर्व भाजपा प्रधान पंकज चावला, पार्षद ओम प्रकाश बिटटू, समाज सेवक अश्रि्वनी शर्मा आशु भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी