कैप्टन सरकार ने हमेशा लोक भलाई के कार्यो को पहल दी : धालीवाल

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने कोरोना संकट के बीच बिजली की दरों में कटौती कर प्रदेश में बिजली सस्ती करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का आभार प्रकट किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 12:57 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 12:57 AM (IST)
कैप्टन सरकार ने हमेशा लोक भलाई के कार्यो को पहल दी : धालीवाल
कैप्टन सरकार ने हमेशा लोक भलाई के कार्यो को पहल दी : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने कोरोना संकट के बीच बिजली की दरों में कटौती कर प्रदेश में बिजली सस्ती करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का आभार प्रकट किया है। विधायक धालीवाल ने कहा कि कैप्टन सरकार ने कोरोना वायरस के बीच लॉकडाउन के मद्देनजर लोगों के आर्थिक हालातों को समझते हुए बिजली दरों में कटौती कर पंजाब के लोगों को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से बिजली की घरेलू खपत के लिए दरों में 50 पैसे प्रति यूनिट तक की कमी की है। इसके अलावा सरकार की ओर से बस ट्रांसपोर्टरों को राहत देते हुए प्रति किलोमीटर प्रतिदिन लिए जाने वाले टैक्स को 2.80 रुपये से कम करके 2.69 रुपये कर दिया है। वहीं अगर किसी पर टैक्स लंबित है तो वह इसे जून में जमा करवा सकता है, ऐसे करने पर कोई जुर्माना और ब्याज नहीं लिया जाएगा। विधायक धालीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार ने हमेशा लोक भलाई और पंजाब हित के कार्यो को पहल दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने एवं प्रोत्साहित करने के लिए भी कैप्टन सरकार वचनबद्ध है और इस दिशा में पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रही है। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से समय पर लिए गए सही फैसलों के चलते ही पंजाब में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोकने में सफलता मिली है और अब सरकार की ओर से जनहितों को देखते हुए प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां शुरू कर सभी बाजारों को सशर्त खोल दिया गया है ताकि व्यापार व उद्योग जगत के साथ साथ आमजन को भी राहत मिल सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोनो वायरस का संकट अभी टला नहीं है इसलिए लोग सावधानियां बरतें। शारीरिक दूरी के नियमों का पालन अपनी दिनचर्या में शामिल करें। घर से निकलते समय मास्क पहनें तथा बार-बार साबुन से हाथ धोएं व सैनिटाइजर का प्रयोग करें। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, समाजसेवी विनोद वरमानी, कमल धालीवाल, हनी धालीवाल, जिला परिषद सदस्य मीना रानी, मार्केट कमेटी के उप चेयरमैन जगजीवन राम, पूर्व प्रधान गुरजीत पाल वालिया, रवि रावलपिंडी, दविंदर सिंह, विक्की वालिया भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी