दिव्यांगों को सुविधा मुहैया करवाएगी कैप्टन सरकार : धालीवाल

?????? ??????? ?? ??? ?? ?? कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार दिव्यांगों को विशेष सुविधाएं मुहैया ????????

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 03:10 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:08 AM (IST)
दिव्यांगों को सुविधा मुहैया करवाएगी कैप्टन सरकार : धालीवाल
दिव्यांगों को सुविधा मुहैया करवाएगी कैप्टन सरकार : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार दिव्यांगों को विशेष सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है। सरकार की ओर से दिव्यांगों के हित में अहम योजनाएं चलाई जा रही है। यह बात विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस ) ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से 50 प्रतिशत दिव्यागों को 750 रुपये प्रति महीना पेंशन दी जा रही है। वित्तीय सहायता स्कीम के तहत साल 2019-20 के लिए 96.49 करोड़ के बजट की व्यवस्था की गई है। इस समय 186112 लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल रहा है। सरकारी बसों में सफर करने वाले दिव्यांगों को सुविधा दी जा रही है। धालीवाल ने कहा कि दिव्यागों को शारीरिक तौर पर कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसके बावजूद वे देश की प्रगति के लिए समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे है। दिव्यागों की भलाई, समाज में समान अवसर दिलाने तथा पूर्ण तौर पर भागीदारी यकीनी बनाने व पुनर्वास के लिए राइट ऑॅफ द पर्सन विद डिसएबिलिटी एक्ट 2016, 19 अप्रैल 2016 से लागू हो चुका है। इस एक्ट के तहत दिव्यांगों को आत्मनिर्भर बनाने तथा अधिकारों की रक्षा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से सुविधाएं दी जा रही है। धालीवाल ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से दिव्यागों को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही हैं। 18 साल से छोटे बच्चों के लिए पंजाब सरकार की ओर से मुफ्त शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी