किसानों के हक में हड़ लड़ाई लड़ेगी कैप्टन सरकार : धालीवाल

कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए वचनबद्ध है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 02:07 AM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 02:07 AM (IST)
किसानों के हक में हड़ लड़ाई लड़ेगी कैप्टन सरकार : धालीवाल
किसानों के हक में हड़ लड़ाई लड़ेगी कैप्टन सरकार : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार किसानों के हितों की रक्षा के लिए वचनबद्ध है। यह बात विधायक बनविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानून और बिजली संशोधन बिल के खिलाफ प्रस्ताव पेश किया है। सरकार किसानों के हित की हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। विधानसभा में तीन नए बिल पेश किए गए हैं जो केंद्र की ओर से लाए कानूनों के बिलकुल अलग है और एमएसपी को जरूरी करते है। विधानसभा में पारित किए गए प्रस्ताव में इस बात को भी शामिल किया गया है कि अगर किसान को एमएसपी से नीचे फसल देने पर मजबूर किया जाता है तो ऐसा करने वाले को तीन साल तक की जेल हो सकती है। उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों को प्रदर्शन करने की बजाए किसानों के हित में केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी चाहिए। धालीवाल ने रेल ट्रैक पर बैठे किसानों से अपील की है कि अब धरना खत्म कर दें और काम पर लौटें। वहीं उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि राजनीतिक दलों को इस मसले पर एकजुट होकर किसानों के हितों की रक्षा करनी चाहिए और केंद्र सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़नी चाहिए।

chat bot
आपका साथी