सरकार दिव्यांगों की पेंशन बढ़कार 2500 रुपये करे : हरजिंदर

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जिला कपूरथला के जिला उपाध्यक्ष हरजिदर पाल की अगुआई में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:04 PM (IST)
सरकार दिव्यांगों की पेंशन बढ़कार 2500 रुपये करे : हरजिंदर
सरकार दिव्यांगों की पेंशन बढ़कार 2500 रुपये करे : हरजिंदर

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जिला कपूरथला के जिला उपाध्यक्ष हरजिदर पाल सिंह संधू की अध्यक्षता में एक मीटिग रेस्ट हाऊस में चौक की गई। जिसमें प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।

उन्होंने कहा कि पंजाब की सत्ता में काबिज होने से पहले कैप्टन अमरिदर सिह ने दिव्यांग, विधवा, बुढ़ापा और आश्रित पेंशन 2500 देने का वादा किया था परंतु अब 1500 रुपये घोषणा किए जाने के बाद भी किसी को पेंशन नहीं मिल रही। उन्होंने मांग की कि कैप्टन सरकार 1500 से बढ़ाकर 2500 रुपये पेंशन करे। अगर ऐसा नहीं करेंगे तो वह संघर्ष करने को मजबूर होंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार अपने वायदे पूरे नहीं करेगी तो वे 15 दिनों बाद अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ जाएंगे। उन्होंने मांग की कि जो व्यक्ति 100 प्रतिशत अंगहीन है उसे कम से कम 3 हजार पेंशन दी जाए, अंगहीनों को सस्ता राशन उपलब्ध करवाया जाए। अध्यापक योग्यता टेस्ट में 40 प्रतिशत वाला पास माना जाए, बेरोजगार अंगहीन पढ़े लिखों को नौकरी दी जाए, अंगहीनों को आरक्षण दिया जाए, अंगहीन भलाई एक्ट को सख्ती से लागू किया जाए, अंगहीनों को स्वै रोजगार के लिए ब्याज मुक्त कर्ज उपलब्ध करवाया जाए। जिससे समाज में सम्मान से जीने का मौका मिले, यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।

इस अवसर पर सरबजीत कौर, जसविदर कौर, राजीव कुमार, मनीश शर्मा, संतोख कुमार व अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी