उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही कैप्टन सरकार : धालीवाल

विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा दे रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 03:00 AM (IST)
उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही कैप्टन सरकार : धालीवाल
उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही कैप्टन सरकार : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार प्रदेश में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। सरकार का मकसद औद्योगिक संस्थानों की सभी समस्याओं को दूर करना व उद्योगों को प्रोत्साहित करना है। यह बात विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आइएएस) ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह उद्योगों की जरुरत के अनुसार औद्योगिक नीति बदलने को भी तैयार है। मुख्यमंत्री पंजाब में इंडस्ट्री की मजबूत जमीन तैयार करना चाहते हैं ताकि प्रदेश के युवाओं को रोजगार के लिए भटकना न पड़े।

धालीवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह ने प्रदेश के उद्योगपतियों से अपनी जरुरतें बताने के लिए कहा है, ताकि उनकी जरुरतों के मुताबिक औद्योगिक नीति को बदला जा सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार औद्योगिक व व्यापार विकास नीति 2017 के अंतर्गत टेक्नालाजी में निवेश व विकास की सुविधा दे रही है। धालीवाल ने कहा कि बीते दिनों मोहाली में आयोजित दो दिवसीय पंजाब प्रगतिशील निवेश सम्मेलन बेहद सफल रहा है। इस अवसर पर समाजसेवी कमल धालीवाल, समाजसेवी विनोद वरमानी, पीपीसीसी सचिव नरेश भारद्वाज, पार्षद पदमदेव सुधीर निक्का, पार्षद जतिंदर वरमानी, पार्षद रामपाल उप्पल, पार्षद मुनीष प्रभाकर, युवा कांग्रेसी नेता अर्जुन सुधीर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी