कैंब्रिज इंटरनेशनल का परिणाम रहा शानदार

आइ लीग द्वारा संचालित कैंब्रिज इंटनेशनल स्कूल फगवाड़ा के कक्षा 12वीं की परणिाम आया

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 01:58 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 01:58 AM (IST)
कैंब्रिज इंटरनेशनल का परिणाम रहा शानदार
कैंब्रिज इंटरनेशनल का परिणाम रहा शानदार

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : आइ लीग द्वारा संचालित कैंब्रिज इंटनेशनल स्कूल फगवाड़ा के कक्षा 12वीं के छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा 143 छात्रों ने दी। जिसमें सभी छात्रों ने फ‌र्स्ट डिवीजन में अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के 57 छात्रों ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए, वहीं 19 छात्रों ने 95 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल कर अपना और स्कूल का नाम रोशन किया। आर्ट ग्रुप की छात्रा निशा ने 98.2 प्रतिशत अंक लेकर कपूरथला में टॉपर बनी। कामर्स की छात्रा तनीशा सेठी 97.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि जैशिका ने 97.6 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मेडिकल ग्रुप में रवनीत कौर ने 95.6 प्रतिशत अंक हासिल किए वहीं नान मेडिकल ग्रुप की तनीशा धीमान ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर शानदार सफलता का परिचय दिया। स्कूल के प्रिसिपल जोरावर सिंह ने सभी छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह शानदार सफलता छात्रों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। स्कूल के चेयरमैन केएस बासी और एमडी केएस बैंस, आइलीग एजुकेशन के चेयरमैन संजीव वासल ने शानदार परिणाम के लिए छात्रों और अभिभावकों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

बावा लालवानी पब्लिक स्कूल का परिणाम शतप्रतिशत रहा

संवाद सहयोगी, कपूरथला : बावा लालवानी पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। परीक्षा में 107 विद्यार्थी शामिल हुए। सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन अंक प्राप्त कर अभिभावकों व स्कूल का नाम रोशन किया है। परिणामों में कला संकाय की छात्र आशिमा पुरी, मेडिकल की प्रतिका नायर, सानिया गुप्ता, कामर्स की बलकरणप्रीत कौर, जसदीप कौर व जगरूप सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया। इस दौरान प्रिसिपल एकता धवन ने बताया कि स्कूल के 45 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक व 53 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बढि़या अंक लेने पर शुभकामनाएं भेंट की और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

chat bot
आपका साथी