मूलमंत्र उच्चारण स्थान की इमारत अजूबा होगी : लोंगोवाल

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : गुरुद्वारा श्री संत घाट साहिब सुल्तानपुर लोधी में बनने वाली ओंकार मूल मंत्र उच्चारण स्थान की ऐतिहासिक इमारत अजूबा होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Nov 2018 02:08 AM (IST) Updated:Sat, 17 Nov 2018 02:08 AM (IST)
मूलमंत्र उच्चारण स्थान की  इमारत अजूबा होगी : लोंगोवाल
मूलमंत्र उच्चारण स्थान की इमारत अजूबा होगी : लोंगोवाल

संवाद सहयोगी, सुल्तानपुर लोधी : गुरुद्वारा श्री संत घाट साहिब सुल्तानपुर लोधी में बनने वाली ओंकार मूल मंत्र उच्चारण स्थान की ऐतिहासिक इमारत अजूबा होगी। यह बात एसजीपीसी के अध्यक्ष भाई गो¨वद ¨सह लोंगोवाल ने स्थानीय गुरुद्वारा श्री संत घाट साहब में बन रहे एक ओंकार मूल मंत्र उच्चारण स्थान के चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने इस पावन स्थान की सेवा करवा रही यूके और पंजाब की संगत की प्रशंसा करते हुए उनको हर प्रकार का सहयोग देने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा इस वर्ष मनाए जा रहे श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 549वां प्रकाश दिवस में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी और संगत के ठहरने की व्यवस्था पूरी तरह की जाएगी। इस मौके पर शिरोमणि कमेटी के कार्यकारी सदस्य जत्थेदार ¨शगारा ¨सह लोहिया ,शिरोमणि कमेटी सदस्य सरवन ¨सह कुलार, जत्थेदार जरनैल ¨सह डोगरावाल ,चानन ¨सह दीपेवाल पूर्व उप सचिव, मैनेजर भाई जरनैल ¨सह , हेड ग्रंथी भाई सुरजीत ¨सह ,एडिशनल ग्रंथी हर¨जदर ¨सह ,पूर्व चेयरमैन सुरजीत ¨सह ढिल्लो, यूथ अकाली दल के नेता कुलदीप ¨सह, निष्काम सेवक जत्थे के बाबा महेंद्र ¨सह, बाबा हरभजन ¨सह बलवान, जत्थेदार सुच्चा ¨सह, बाबा कंदोवाल, सोमा ¨सह, सतनाम ¨सह ,बचतर ¨सह, ग्रंथी दिलबाग ¨सह, परमजीत ¨सह, काका ¨सह, हैप्पी मनी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी