बीएमसी फ्लाईओवर की रिपेयर दोबारा शुरू, एक हफ्ते में ट्रैफिक के लिए खुलेगा

बीएमसी फ्लाईओवर की रिटे¨नग वाल को रिपेयर करने का काम फिर से तेज हो गया है। कान्ट्रैक्ट कंपनी एसपी ¨सगला की टीम होली की छुट्टियों के बाद लौट आई है। एक हफ्ते बाद सड़क जनता के लिए खोल दी जाएगी।

By Edited By: Publish:Tue, 06 Apr 2021 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 06 Apr 2021 08:00 AM (IST)
बीएमसी फ्लाईओवर की रिपेयर दोबारा शुरू, एक हफ्ते में ट्रैफिक के लिए खुलेगा
बीएमसी फ्लाईओवर की रिटे¨नग वाल को रिपेयर करने का काम फिर से तेज हो गया है।

जागरण संवाददाता, जालंधर : बीएमसी फ्लाईओवर की रिटे¨नग वाल को रिपेयर करने का काम फिर से तेज हो गया है। कान्ट्रैक्ट कंपनी एसपी ¨सगला की टीम होली की छुट्टियों के बाद लौट आई है। एसई रजनीश डोगरा ने कहा कि रिटे¨नग वाल के ऊपरी हिस्से पर मेटल रोड डाली जा रही है ताकि पूरा स्ट्रक्चर मजबूत हो सके। निचले हिस्से में राड डाली जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि करीब एक हफ्ते में रिटे¨नग वाल का काम खत्म हो जाएगा और उसके बाद फ्लाईओवर की एप्रोच रोड को बनाया जाएगा। एक हफ्ते बाद सड़क जनता के लिए खोल दी जाएगी। करीब 2 महीने से बीएमसी फ्लाईओवर की एक लेन बंद हैं और जब से रिपेयर का काम शुरू हुआ है तब से सर्विस लेन को भी बंद कर रखा है। इस कारण से इस इलाके में ट्रैफिक बुरी तरह से प्रभावित है। नगम ने सोमवार को मैक-डी से लियो फोर्ट होटल से आगे पैट्रोल पंप तक लुक-बजरी की सड़क बना दी है। इससे सर्विस लेन पर ट्रैफिक सुचारू होगा।

chat bot
आपका साथी