युवाओं के आदर्श हैं भगत सिंह : धालीवाल

सर्व नौजवान सभा फगवाड़ा ने शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 02:41 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:03 AM (IST)
युवाओं के आदर्श हैं भगत सिंह : धालीवाल
युवाओं के आदर्श हैं भगत सिंह : धालीवाल

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : सर्व नौजवान सभा फगवाड़ा की ओर से शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जन्मदिवस को समर्पित समारोह का आयोजन सभा के प्रधान सुखविंद्र सिंह की अगुआई में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर खेड़ा रोड फगवाड़ा में किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (रिटायर्ड आईएएस) शामिल हुए जबकि विशेष मेहमानों के तौर पर साहित्यकार गुरमीत पलाही, रवींद्र चोट, हुसन लाल, ब्लाक काग्रेस फगवाड़ा शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, कवि बलदेव कोमल, राम लुभाया उपस्थित थे। मेहमानों ने शहीद की तस्वीर पर माल्यार्पण करके श्रद्धाजलि दी। विधायक धालीवाल ने कहा कि शहीद भगत सिंह भारतीय युवाओं के ही नहीं बल्कि विश्व भर के युवाओं के आदर्श हैं। उनकी सोच जनता से जुड़ी समस्याओं को हल करके लोगों के जीवन को सुविधाजनक बनाने की थी। उन्होंने कहा कि लूटमार व अराजकता के विरोध तथा मानवीय समानता के पक्ष में भगत सिंह ने आवाज ही नहीं उठाई बल्कि आगे होकर संघर्ष किया। उन्होंने 23 साल की छोटी आयु में शहादत का जाम पिया। इस दौरान उपस्थित कवियों ने शहीद को समर्पित कवितायें पेश की। लेखक रवीन्द्र चोट ने शहीद भगत सिंह के जीवन के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। गुरमीत सिंह पलाही ने सर्व नौजवान सभा की तरफ से किए जा रहे समाज सेवी कार्यो से विधायक धालीवाल को अवगत करवाया तथा फगवाड़ा शहर के साथ संबंधित मांगें भी धालीवाल के समक्ष रखी जिन्हें हल करवाने का उन्होंने विश्वास दिलाया। धालीवाल ने कहा कि वे पिछले करीब 15 साल से सभा के साथ जुड़े हैं। जो भी सेवा सभा उन्हें देगी उसे निभायेंगे। अंत में सभा की ओर से विधायक धालीवाल को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया व प्रधान सुखविंद्र सिंह ने मेहमान का धन्यवाद किया। मंच संचालन लेक्चरर हरजिंद्र गोगना ने किया। इस अवसर पर विधायक धालीवाल के पीए अमरिंद्र सिंह, सरबजीत वालिया, मनीष भारद्वाज पूर्व सचिव पीपीसीसी, पूर्व पार्षद बंटी वालिया, कुलबीर बावा, ओंकार जगदेव, परस राम शिवपुरी, राम लुभाया, हरविंद्र सिंह, नरिंद्र सैनी, शिव कुमार, पंजाबी गायक मनमीत मेवी, सोहन सिंह परमार, ऋषि कुमार, डॉ. नरेश बिट्टू, भूपिंद्र सिंह भोगल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी