दसवीं की परीक्षा में बावा लालवानी स्कूल का प्रदर्शन बेहतर

सीबीएसई के दसवी कक्षा के घोषित परिणामों में बावा लालवानी स्कूल के 75 विद्याथिर्यों ने भाग लिया था जिसमें स्कूल के सभी बचे अछे अंकों के साथ पास हुए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 01:41 AM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 01:41 AM (IST)
दसवीं की परीक्षा में बावा लालवानी स्कूल का प्रदर्शन बेहतर
दसवीं की परीक्षा में बावा लालवानी स्कूल का प्रदर्शन बेहतर

जागरण संवाददाता, कपूरथला : सीबीएसई के दसवी कक्षा के घोषित परिणामों में बावा लालवानी स्कूल के 75 विद्याथिर्यों ने भाग लिया था, जिसमें स्कूल के सभी बच्चे अच्छे अंकों के साथ पास हुए है। स्कूल के शत प्रतिशत नतीजे में प्रभअसीस सिंह ने अंग्रेजी में 89, हिदी में 97, मैथ में 100, साइंस में 82, समाजिक शिक्षा में 97 और पंजाबी में 97 प्रतिशत अंक अर्जित किए है। अंकुर प्रसाद ने अंग्रेजी में 86, हिदी में 91. मैथ में 99, समाजिक शिक्षा में 98, कंप्यूटर साइंस में 99 फीसद अंक पाए है। दक्ष कोहली ने अंग्रेजी में 93 हिदी में 95. मैथ में 98, साइस में 97, समाजिक शिक्षा में 95 एवं पंजाबी में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए है। प्रभ असीस सिंह और जैसमीन ने कौर ने मैथ में 100-100 तथा साजनप्रीत सिंह ने समाजिक शिक्षा में 100 अंक लिए है। इसके अलावा स्कूल के 23 विद्याथिर्यों ने 90 प्रतिशत से अधिक, 23 विद्याथिर्यों ने 80-89 प्रतिशत , 20 विद्याथिर्यों ने 77-79 अंक और 8 विद्याथिर्यों ने 60 से 69 प्रतिशत अंक हासिल किए है। एक छात्र ने 50-59 अंक लिए है। स्कूल की प्रिसिपल एकता धवन ने सभी बच्चों को मुबारकबाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी