फिल्म भवाई के प्रशासन पर लगे रोक

शहर की प्रमुख धार्मिक एवं समाजिक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसडीएम से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 10:30 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 10:30 PM (IST)
फिल्म भवाई के प्रशासन पर लगे रोक
फिल्म भवाई के प्रशासन पर लगे रोक

संवाद सहयोगी, फगवाड़ा : शहर की प्रमुख धार्मिक एवं समाजिक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को एसडीएम कुलप्रीत सिंह से मिला और उन्होंने ज्ञापन सौंपकर एक अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली हिदी फिल्म भवाई (रावण लीला) पर रोक लगाने की मांग की। धार्मिक एवं समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस फिल्म के माध्यम से निर्माता-निर्देशों सहित कलाकारों ने हिदू धर्म का अपमान करने की कोशिश की है जिसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि फिल्म रिलीज की होती है तो लोगों की भावनाएं आहत होगी जिसके चलते देश का माहौल खराब हो सकता है। एसडीएम कुलप्रीत सिंह ने प्रतिनिधि मंडल का आश्वासन दिया कि वह इस संबंध में उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजेंगे और जो उचित कार्रवाई होगी, करेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि एक अक्टूबर 2021 को रिलीज होने वाली हिदी फिल्म भवाई (रावण लीला) में मां सीता जी का चरित्र निभाने वाली कलाकार एवं रावण का चरित्र निभाने वाले कलाकार का अफेयर दिखाकर समस्त हिदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्म के निर्माताओं, निर्देशक, लेखक और कलाकारों के खिलाफ बनती कानूनी कार्रवाई करने तथा फिल्म की रिलीज पर तुरंत रोक लगाने की मांग को लेकर एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा है। फिल्म में रामायण के महान पात्रों का मजाक उड़ाया गया है। हिदू सनातन समाज तथा वाल्मीकि समाज अपने महान ग्रंथों के इस अपमान को हरगिज भी बर्दाश्त नहीं करेगा। यदि अभी भी सरकार ने इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की तथा फिल्म की रिलीज पर रोक नहीं लगाई तो मजबूरन समाज को संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार एवं प्रशासन की ही होगी। इस मौके पर अशोक सेठी, हरी ओम शर्मा, लव कुमार, राज कुमार शर्मा, चेतन शर्मा, रजत भनोट, सुनील, इंद्रजीत कालड़ा, रमन छाबड़ा, बलदेव शर्मा, सुनील चम्म, मनू बंगा, विपन शर्मा, दिनेश दुग्गल, मनीश चौधरी, विक्रम शर्मा, परमजीत चाचोकी, सपन बागा, विजय कुमार भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी