बजरंग दल ने जलाया आतंकवाद का पुतला

विजयदशमी पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला जलाकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Oct 2021 11:26 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 11:26 PM (IST)
बजरंग दल ने जलाया आतंकवाद का पुतला
बजरंग दल ने जलाया आतंकवाद का पुतला

संवाद सहयोगी, कपूरथला : विजयदशमी पर शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विश्व हिदु परिषद के जिला मंत्री राजू सूद, उपप्रधान प्रधान मंगत राम भोला, सीनियर उपप्रधान ओम प्रकाश कटारिया, बजरंग दल के प्रदेश कार्यकारणी मेंबर संजय शर्मा, जिला प्रभारी चंद्र मोहन भोला, जिला प्रभारी राज कुमार अरोड़ा, •िाला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया, जिला उपप्रधान मोहित जस्सल, •िाला उपप्रधान प्रधान दीपक मरवाहा के नेतृत्व में देश में आतंकवाद रूपी रावण का पुतला जलाया तथा पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की। विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित ने कहा कि आज विश्व में आतंकवाद रूपी बुराई अपने पैर पसार रही है। आतंकवाद एक प्रकार का माहौल है, जो कि हिसात्मक विचारधारा का अनुकरण करता है। विजयदशमी के दिन प्रत्येक नागरिक को अपने अंदर मानवीय मूल्यों का संचार करने का संकल्प लेना चाहिए और समाज में ऐसा माहौल बनाने कि कोशिश करनी चाहिए जहां हमेशा शांति और भाईचारा हो।

बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया ने कहा कि पाकिस्तान सीमा से आए दिन हो रही आतंकियों की घुसपैठ तथा घात लगा कर मारे जा रहे भारतीय सेना के जवानों व हिदू और सिखों के मामले में केंद्र सरकार का नर्म रुख सेना व सुरक्षा बलों के हौंसले पस्त कर रहा है। मौके पर विश्व हिन्दू परिषद के •िाला मंत्री राजू सूद, सीनियर जिला उपप्रधान नारायण दास, •िाला उपप्रधान जोगिदर तलवाड़, शहरी प्रधान अशोक शर्मा शेखूपुर, बजरंग दल जिला प्रभारी राजकुमार अरोड़ा, जिला उपप्रधान आनंद यादव, अखाड़ा प्रमुख बजरंगी, शहरी उप प्रधान अमित ग्रोवर, कवि बजाज देव माहतों, गोविदा, विजय यादव, राजीव टंडन, बिरजू, लक्ष्मण, पवन व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी