बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहेब को श्रद्धासुमन किए भेंट

भारत रत्न संविधान विधाता गरीबों व मजदूरों के मसीहा बाबा साहेब डा. बीआर आंबेडकर का जन्मोत्सव बहुजन समाज पार्टी ने आंबेडकर भवन में उन्हें श्रद्धांजलि देकर मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:20 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:20 PM (IST)
बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहेब को श्रद्धासुमन किए भेंट
बहुजन समाज पार्टी ने बाबा साहेब को श्रद्धासुमन किए भेंट

संवाद सहयोगी, कपूरथला : भारत रत्न संविधान विधाता, गरीबों व मजदूरों के मसीहा बाबा साहेब डा. बीआर आंबेडकर का जन्मोत्सव बहुजन समाज पार्टी ने आंबेडकर भवन में उन्हें श्रद्धांजलि देकर मनाया। इसमें लोकसभा हलका खडूर साहिब के जोनल इंचार्ज तरसेम सिंह थापर, जिला इंचार्ज हरिदर शीतल, जिला प्रधान रकेश कुमार दातारपुरी ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके पर हलका प्रधान कपूरथला जसविदर सिंह बिट्टा, जिला उपप्रधान कशमीर सिंह, जिला महिला विग की प्रधान रणजीत कौर रेनू ने बाबा साहेब के जन्मदिवस की बधाई दी।

जिला इंचार्ज हरिदर शीतल ने कहा कि डा. बीआर आंबेडकर की कुर्बानी को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। बचपन में ही डा. आंबेडकर को गरीबी और छुआछूत का सामना करना पड़ा, परंतु आंबेडकर के दृढ़ व मजबूत इरादों ने हालातों का सामना किया और उच्च शिक्षा हासिल करके संविधान की रचना की। उन्होंने 40 वर्ष दबे-कुचले लोगों के लिए संघर्ष किया और वोट डालने, पढ़ने-लिखने, आरक्षण और बराबर के हक लेकर दिए। उन्होंने कहा कि हमें बाबा साहेब जी के दर्शाए मार्ग पर चलना चाहिए। इस मौके पर मुलखराज शेरगिल, मोहन सिंह, ओंकार सिंह, कमल, अशोक गिल, वेद प्रकाश, गुरविदर सिंह, जतिदर शेरा, बलदेव सिंह, जसपाल जस्सा, डा. गुरचरण सिंह, तिलकराज, दीपक व अन्य पार्टी मेंबर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी