बाबा साहेब ने दिया समानता का अधिकार

एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन आरसीएफ ने आंबेडकर जयंती को समर्पित समारोह करवाया

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:17 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:17 PM (IST)
बाबा साहेब ने दिया समानता का अधिकार
बाबा साहेब ने दिया समानता का अधिकार

संवाद सहयोगी, कपूरथला : आल इंडिया एससी एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन आरसीएफ ने शनिवार को बाबा साहेब डा. आंबेडकर की जयंती मनाई। एसोसिएशन के कार्यालय में ध्वजारोहण के बाद आरसीएफ के वारिश शाह हाल में समारोह करवाया गया। समारोह में आरसीएफ के महाप्रबंधक रविद्र गुप्ता, राजकुमार मंगला प्रिसिपल चीफ मेकेनिकल इंजीनियर, दावा चेरिग प्रिसिपल फाइनेंशियल एडवाइजर, बलदेव राज, भरत सिंह, जितेश कुमार एवं डा. संदीप मेहमी सहायक रजिस्ट्रार आई के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी जालंधर मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए। समागम का आगाज मिशनरी गायक राजपाल कटारिया व टीम ने किया। त्रिशरण पंचशील पूर्ण सिंह पूर्व जोनल अध्यक्ष ने किया। समागम की प्रधानगी जीत सिंह जोनल अध्यक्ष, रणजीत सिंह जोनल कार्यकारी अध्यक्ष, आरसी मीणा जोनल सचिव, करण सिंह जोनल अतिरिक्त सचिव एवं सोहन बैठा जोनल कोषाध्यक्ष ने सांझे तौर पर की। जीत सिंह ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि बाबा साहेब ने संविधान में सभी वर्गों के लोगों के लिए एक समान अधिकार दिया है।

रविदर गुप्ता ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करने के उपरांत कहा कि बाबा साहेब विश्व के महान विद्वानों में शामिल थे। उनके द्वारा रचित संविधान से देशवासियों को फायदा हुआ है।

मुख्य वक्ता डा. हुसन लाल महिमी ने कहा कि बाबा साहेब को कान्सि्टट्यूशनल असेंबली तक पहुंचने के लिए कड़ा परिश्रम करना पड़ा।

इस मौके पर डा. साकेत वर्धन बौद्ध की ओर से लिखित पुस्तक मूलवंश कथा एवं इंजीनियर के पाल की ओर से लिखित पुस्तक समाजिक क्रांति के अग्रदूत का विमोचन भी किया गया।

प्रोग्राम को सफल बनाने वालों में एसोसिएशन के सीनियर नेता पूर्ण सिंह पूर्व जोनल अध्यक्ष, कृष्ण लाल जस्सल अध्यक्ष डा बी आर अंबेडकर सोसायटी आरसीएफ, विजय कुमार, के एस खोखर, जगजीवन राम, संधुरा सिंह, देस राज, कश्मीर सिंह युवा नेता जसपाल सिंह चौहान, मेजर सिंह, राजेश कुमार, मुकेश मीणा, सतवीर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी