मारपीट के मामले में तीन आरोपियों पर केस
थाना बेगोवाल में पड़ते गांव भदास में एक व्यक्ति के साथ तीन लड़कों ने किसी बात को लेकर हुई बहस के दौरान उसके साथ मारपीट करके उसको गंभीर घायल कर दिया।
संवाद सहयोगी, कपूरथला
थाना बेगोवाल में पड़ते गांव भदास में एक व्यक्ति के साथ तीन लड़कों ने किसी बात को लेकर हुई बहस के दौरान उसके साथ मारपीट करके उसको गंभीर घायल कर दिया। जिस दौरान थाना बेगोवाल की पुलिस ने तीन आरोपितों पर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी अनुसार बलजिदर सिंह निवासी गांव भदास थाना बेगोवाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 25 फरवरी को अपने गांव में ही आयोजित मेले मे था। इस दौरान मेले में ही मौजूद गांव भदास के ही निवासी तीन लड़कों जिनके नाम सूरज, अजैन तथा मनी है, उनके साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई। वह मेले से अपने घर आ गया। बाद में उक्त तीनों आरोपितों ने हथियारों समेत उसके घर आकर हमला करते हुए उस पर वार उसके कपड़े फाड़ दिए। जिस दौरान वह घायल हो गया। जिसको उसके परिजनों ने अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवराया। जिस दौरान उसने थाना बेगोवाल की पुलिस को सूचित किया। थाना बेगोवाल की पुलिस ने बलजिदर सिंह की शिकायत पर तीन लोगों सूरज, अजैन व मनी खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।